scriptफिर बदलने वाला है मौसम, 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | mp weather update monsoon Cyclonic circulation heavy rain alert | Patrika News
भोपाल

फिर बदलने वाला है मौसम, 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

mp weather update: मध्य प्रदेश में अगस्त की शुरुआत ने मौसम को मूड को बदल दिया है। कुछ जिलों में धूप और तेज हवाओं के साथ धूल देखने को मिली। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी का अलर्ट भी जारी किया है।

भोपालAug 05, 2025 / 04:49 pm

Akash Dewani

mp weather update monsoon Cyclonic circulation heavy rain alert

mp weather update monsoon Cyclonic circulation heavy rain alert
(फोटो सोर्स- Patrika)

mp weather update: मध्यप्रदेश का मौसम हर दिन बदल रहा है। भोपाल सहित कुछ जिलों में धूप निकलने से उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए। लेकिन, एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। अभी 4 दिन मानसून का सिस्टम कमजोर रहेगा जिसके कारण राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

यहां 24 घंटे बाद फिर एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी से बिहार तक ट्रफ लाइन बानी हुई है। राजस्थान और सौराष्ट्र पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसका असर आने वाले 24 घंटों के भीतर एमपी के ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में दिख सकता है।

इन जिलों में अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट- ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।

हल्की बारिश का अलर्ट- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा।

Hindi News / Bhopal / फिर बदलने वाला है मौसम, 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो