इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी के ऊपर बना चक्रवातीय सिस्टम
भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल (MP Weather) के वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया, मानसून ट्रफ मप्र से बाहर की तरफ से गुजर रहा है। एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तरप्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात से होता हुआ एक ट्रफ पश्चिमी मप्र तक फैला हुआ है। इसके कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना रहेगी। इसके साथ ही 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।