नौकरानी निकली चोर
भोपाल के कोहेफिया इलाके में रहने वाले यासिर अहमद के घर से बीते दिनों सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई थी और घर में काम करने वाली नौकरानी तान्या पर चोरी का शक जाहिर किया था। इस आधार पर पुलिस ने नौकारानी तान्या को पकड़कर जब पूछताछ की तो वो शुरूआत में तो पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए जेवरात चोरी करना कबूल किया।
नागपुर में बॉयफ्रेंड के छिपाए थे जेवरात
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौकरानी तान्या ने बताया कि उसने घर से सोने के 6 कंगन चुराए थे जिनमें से दो कंगन उसके पास हैं और चार कंगन उसने नागपुर में रहने वाले अपने प्रेमी आशीष तोरण के घर पर छिपा दिए हैं। पुलिस ने तान्या व उसके प्रेमी आशीष दोनों के पास से ही चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं। पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं तान्या ने इससे पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है।