बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रविवार को भोपाल आए। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से तीनों नेता हितानंद शर्मा के 74 बंगला स्थित निवास पर पहुंचे।
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निवास पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यहां हेमंत खंडेलवाल, हितानंद और प्रदेश प्रभारी से पार्टी के नए संगठन पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि चारों नेता एक कमरे में सवा घंटे से ज्यादा तक विचार विमर्श करते रहे।
बीएल संतोष सोमवार को भी भोपाल में ही रहेंगे
बीएल संतोष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह से निगम-मंडलों में संभावित नियुक्तियों पर भी बातचीत की। उन्होंने बीजेपी विधायकों, मंत्रियों के प्रशासनिक अफसरों से विवाद और टकराव पर भी चर्चा की। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सोमवार को भी भोपाल में ही रहेंगे। वे सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। सोमवार को बीएल संतोष के संघ कार्यालय समिधा और बीजेपी प्रदेश ऑफिस जाकर पार्टी और संघ पदाधिकारियों से मुलाकात का भी प्रोग्राम है।