159.13 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे फ्लैट्स
विधायकों के फ्लैट विश्राम गृह के खंड एक और पुराने खंड के साथ शॉपिंग काम्पलेक्स और दुकानों वाली जगह पर बनाया जाएगा। इस जगह पर 102 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। जिसमें 159.134 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जिसमें तीन बेडरूम, एक हॉल और किचन सहित बालकनी भी मिलेगी।
इन फ्लैट्स में क्या रहेगा खास
इन फ्लैट्स में 10 मंजिला बनाया जाएगा। जिसमें पार्किंग, स्विमिंग पूल, जिम, कैंटीन जैसी सुविधाएं रहेंगी। पूरे कैम्पस में फायर अलार्म सिस्टम लगाए जाएंगे। जिससे आगजनी जैसी घटना होने पर तुरंत अलार्म बजेगा। इसके साथ ही एक ओपन एरिया बनाया जाएगा।
बता दें कि, पहले विधायकों के लिए आवास विधानसभा कैंपस की 22 एकड़ जमीन में बनाने का फैसला लिया गया था। यहां पर नगर निगम के द्वारा कुछ पेड़ों के काटे जाने का विरोध हुआ। जिसके बाद सरकार को निर्णय बदलना पड़ा।