कर्मचारियों को 5 % डीए पर कितना होगा फायदा
पत्रिका से बातचीत में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों का 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर 775 रुपए से लेकर 7500 सौ रुपए तक का फायदा होगा। जुलाई 2024 से 3% एवं जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ता एवं राहत बढ़ाने की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 5% महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के साथ जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक का एरियर भी प्रदान किया, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हम महंगाई भत्ता/डियरनेस अलाउंस (DA) केंद्रीय कर्मचरियों के समान 55% कर रहे हैं, जिसमें 01 जुलाई 2024 से 3% एवं 01 जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत कर रहे हैं, जिससे वर्तमान स्थिति में महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 55% हो जाएगा।