सीनियर लीडर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस आलाकमान के द्वारा सज्जन सिंह वर्मा को झारखंड के कई जिलों का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वह जमीन पर उतरकर कांग्रेस नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे। जमीनी नब्ज टटोलने के बाद वह जिला अध्यक्ष के लिए 3-4 नाम का पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे। इसके बाद कांग्रेस हाईकमान जिलाध्यक्षों की तैनाती करेगा।कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं सज्जन वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई पदों पर रहकर पार्टी के लिए कामकाज कर चुके हैं। वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। सज्जन वर्मा कमलनाथ सरकार में लोक निर्माण मंत्री रह चुके हैं। वह 15वीं लोकसभा में देवास से सांसद भी रह चुके हैं। इसके साथ ही 4 चार बार विधायक भी रह चुके हैं। वह साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव हार गए थे।हालांकि, सज्जन सिंह वर्मा को किन जिलों की भूमिका मिली है। यह भी स्पष्ट नहीं है।