scriptएमपी में पेपरलेस होंगे चुनाव, नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट…मिलेगी ये नई सुविधा | mp news Elections will done paperless no fake votes new facility to be introduced | Patrika News
भोपाल

एमपी में पेपरलेस होंगे चुनाव, नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट…मिलेगी ये नई सुविधा

MP News: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पेपलेस वोटिंग की तैयारी में है।

भोपालJul 25, 2025 / 05:08 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: अक्सर विपक्षी दलों के द्वारा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर कई तरह के खड़े किए जाते हैं। कहीं मतदाता सूची तो कहीं वोटिंग प्रतिशत को लेकर सवाल उठते रहते थे। इसी बीच मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने आने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों को पेपरलेस कराने की तैयारी की है।

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके चुनाव आयोग वोटिंग का लाइव स्टेटस प्रदान करने के लिए इंटीग्रेटेड पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (IPBMS) तैयार किया है। जिसका उपयोग उपचुनाव के दौरान 18 बूथों पर किया गया।

डिजिटलाइज होंगे बूथ

उपचुनाव में लाइव वोटिंग स्टेटस को वेबसाइट के जरिए बताया जाएगा। वोटिंग लिस्ट को भी डिजिटलाइज किया जा चुका है। अब मतदान दल को भी पेपरलेस किए जाने की तैयारी है। जिसमें मतदान दल सभी दस्तावेज लेकर डिजिटल एंट्री करेंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। वोटर आईईडी एपिक नंबर के आधार पर डिटेल बूथ पर लगी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके बाद वोटर को रजिस्टर करने के लिए डिजिटल साइन या अंगूठा लगाना होगा। वोटर वेरिफाई होते ही वोट दे पाएगा।

इधर, मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह के द्वारा बताया कि वोट डालते ही तुरंत मतदान की स्थिति अपडेट हो जाएगी। वोटिंग खत्म होते ही बूथ पर कितना मतदान हुआ। इसकी भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यह सिस्टम पूरी तरह से हैंकिंग प्रूफ होगा।
हाल ही में सागर और दमोह में स्थानीय निकाय उपचुनावों को पूरा किया गया है। जो कि पूरी तरह से पेपरलेस थे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में पेपरलेस होंगे चुनाव, नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट…मिलेगी ये नई सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो