डिजिटलाइज होंगे बूथ
उपचुनाव में लाइव वोटिंग स्टेटस को वेबसाइट के जरिए बताया जाएगा। वोटिंग लिस्ट को भी डिजिटलाइज किया जा चुका है। अब मतदान दल को भी पेपरलेस किए जाने की तैयारी है। जिसमें मतदान दल सभी दस्तावेज लेकर डिजिटल एंट्री करेंगे। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। वोटर आईईडी एपिक नंबर के आधार पर डिटेल बूथ पर लगी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसके बाद वोटर को रजिस्टर करने के लिए डिजिटल साइन या अंगूठा लगाना होगा। वोटर वेरिफाई होते ही वोट दे पाएगा।इधर, मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह के द्वारा बताया कि वोट डालते ही तुरंत मतदान की स्थिति अपडेट हो जाएगी। वोटिंग खत्म होते ही बूथ पर कितना मतदान हुआ। इसकी भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यह सिस्टम पूरी तरह से हैंकिंग प्रूफ होगा।