scriptएमपी में परिसीमन से बढ़ सकती हैं विधानसभा सीटें, इतनी सीटें बढ़ने का अनुमान | mp news Delimitation may increase number of Assembly seats this many seats are expected to be added | Patrika News
भोपाल

एमपी में परिसीमन से बढ़ सकती हैं विधानसभा सीटें, इतनी सीटें बढ़ने का अनुमान

MP News: मध्य प्रदेश में परिसीमन की रिपोर्ट के बाद विधानसभा सीटों में इजाफा देखने को मिल सकता है।

भोपालJul 31, 2025 / 06:44 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्य प्रदेश में परिसीमन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद विधानसभा सीटों में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की ताजापोश के बाद से संगठन कामकाज तेजी से चल रहा है। बुधवार को प्रदेश संगठनात्मक बैठक भोपाल में आयोजित हुई। जिसमें 31 टेबलें लगाई गईं और प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए कि वह अपने प्रभार वाले जिलों में लगातार दौरे करें और कार्यालय में बैठकें लें।

2028 विधानसभा से पहले परिसीमन की तैयारी

इंदौर का प्रभार सीएम डॉ मोहन यादव के पास में ही हैं। इधर, सुगबुगाहट है कि विधानसभा चुनाव 2028 से पहले परिसीमन की रिपोर्ट भी आ सकती है। जिसमें 230 सीटों से बढ़कर 280 सीटें हो सकती हैं। साथ ही इंदौर जिले में तीन विधानसभा सीटों की बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि, अभी इंदौर में 9 सीटें हैं। अगर सीटों में इजाफा होता है संख्या 12 हो सकती है।

संसदीय सीटें बढ़ने का भी अनुमान

विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव 2029 के लिए भी केंद्र सरकार परिसीमन कराना चाहती है। जिसके चलते संसदीय सीटों में इजाफा होगा। इंदौर में देखा जाए तो दो संसदीय सीटें हो सकती है। कांग्रेस ने पहले से ही परिसीमन की तैयारी कर ली है। जिला स्तर पर समितियां बनाने घोषणा कर दी है। इस कार्यप्रभार विवेक तन्खा को सौंपा गया है। साथ-साथ जनगणाना कार्य भी चल रहा है। जो कि साल 2027 में पूरा होगा।

हालांकि, विधानसभा में विधायकों की बैठने की क्षमता भी कम है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को संगठन में एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में परिसीमन से बढ़ सकती हैं विधानसभा सीटें, इतनी सीटें बढ़ने का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो