क्या बोले सीएम डॉ मोहन यादव
सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि बहुत जल्द सरकार चाह रही है कि सभी वर्गों को समेकित रूप से पदोन्नति मिले। साल 2016 से पदोन्नति के मसले में कई कारणों से मामला उलझा हुआ है ऐसे में हमारी मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी। अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं कि बीच का रास्ता निकालते हुए पदोन्नति के रास्ते भी खोले जाएं। मैं मानकर चलता हूं कि हमारे भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी वह समय आएगा जब हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि उसे लागू भी करेंगे।
बता दें कि, 9 अप्रैल को मंत्रालय में कई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की थी। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि प्रमोशन में आ रही बाधा को हटाने का रास्ता निकाल लिया गया है। जिससे प्रदेश के चार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगा।
गौरतलब है कि अप्रैल 2016 से अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रमोशन रूके हुए हैं। इस दौरान एक लाख से अधिक कर्मचारी-अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी विभागों को कहा गया है कि प्रमोशन के नियमों को मंजूरी मिलने के बाद विभागीय प्रमोशन समिति की बैठक करके आदेश जारी करें।