scriptगंभीर बीमारी से पीड़ित थी 7 साल की बच्ची, संजीवनी बनकर आई पीएम श्री, एयरलिफ्ट कर गुड़गांव भेजा | mp news 7-year-old girl was suffering from serious illness PM Shri ambulance become lifesaver, airlifted to Gurgaon | Patrika News
भोपाल

गंभीर बीमारी से पीड़ित थी 7 साल की बच्ची, संजीवनी बनकर आई पीएम श्री, एयरलिफ्ट कर गुड़गांव भेजा

MP News: मध्यप्रदेश में आपातकालीन सेवाओं के लिए शुरु की गई पीएमश्री एयर एंबुलेंस की मदद से एक सात वर्षीय लड़की को गुड़गांव एयरलिफ्ट किया गया।

भोपालMay 24, 2025 / 05:59 pm

Himanshu Singh

mp news

पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा से 7 साल की बच्ची को किया गया गुड़गांव एयरलिफ्ट। फोटो-
Public Health & Medical Education Department, MP

MP News: पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा इमजेंसी में कई लोगों के जीवन को बचाने का काम कर रही है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। जहां सात वर्षीय लड़की को लीवर की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भोपाल से गुड़गांव एयरलिफ्ट किया गया है। ये सुविधा आयुष्मान कार्ड के धारकों को दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के वार्ड क्रमांक 40 में रहने वाले परिवार की सात वर्षीय बेटी राधा साहू को लीवर की गंभीर बीमारी एक्यूट हेपेटाइटिस विथ एपेंडिंग लिवर फेलियर से पीड़ित है। उसे अच्छे इलाज की आवश्यकता थी।
7 वर्षीय राधा को पेट में बहुत ज्यादा दर्द था। स्किन पीली पड़ने लगी थी, साथ ही लैट्रिन के साथ खून भी आ रहा था। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। मगर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। मंत्री विश्वास सांरग ने परिजनों से संपर्क किया और बच्ची को बेहतर इलाज करने के लिए गुड़गांव ले जाया गया। यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बच्ची को दिल्ली एयरलिफ्ट करने की जानकारी दी गई।

Hindi News / Bhopal / गंभीर बीमारी से पीड़ित थी 7 साल की बच्ची, संजीवनी बनकर आई पीएम श्री, एयरलिफ्ट कर गुड़गांव भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो