scriptभोपाल में पुलिसकर्मी से मारपीट पर भड़की कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- ‘मुसलमान था इसलिए..’ | MP Congress angry on GRP Head Constable Assault at rani kamlapati railway station Bhopal Supriya Shrinet questioned | Patrika News
भोपाल

भोपाल में पुलिसकर्मी से मारपीट पर भड़की कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- ‘मुसलमान था इसलिए..’

Head Constable Assault : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हेड कांस्टेबल के साथ हुई बर्बरता का वीडियो शेयर करते हुए साथ में लिखे पोस्ट में कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भोपालApr 29, 2025 / 09:36 am

Faiz

Head Constable Assault
Head Constable Assault : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शराबी युवकों द्वारा एक हेड कांस्टेबल का नाम देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में अब प्रदेश की सियासत गरमाने लगी है। पुलिसकर्मी का कसूर ये था कि, उसने रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी युवकों को शराबखोरी करने से मना किया था। आरोप है कि, रेलवे स्टेशन परिसर में कार में शराब पी रहे युवकों ने जीआरपी हेड कांस्टेबल के बेच पर उसका नाम देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। यही नहीं हमलावरों ने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हेड कांस्टेबल के साथ हुई बर्बरता का वीडियो शेयर करते हुए साथ में लिखे पोस्ट में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘भोपाल में रेल्वे स्टेशन के बाहर गाड़ी में कुछ लंपट शराब पी रहे थे जब कांस्टेबल दौलत खान ने उन्हें वहां से हटने को कहा- ये गुंडे दौलत खान को पीटने लगे और जब दूसरे कांस्टेबल कमल अपने साथी को बचाने के लिए आए-तब गुंडों ने कहा- तुम हिंदू हो, हट जाओ।’
यह भी पढ़ें- एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप

कांग्रेस नेत्री ने जताई नाराजगी

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने आगे लिखा- ‘ये हाल है इस देश का-जिन गुंडों की पुलिस को देखकर रूह कांपनी चाहिए-वो एक पुलिस वाले को ही पीट रहे हैं। इन जाहिलों की इतनी हिम्मत सिर्फ इसलिए हुई, क्योंकि पुलिस वाला मुसलमान था।’

आरोपियों पर FIR

आपको बता दें कि, पुलिस हेड कांस्टेबल से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने हेड कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि, मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।
यह भी पढ़ें- स्कूल की क्लास में शराब पीते धराया शिक्षक, पकड़े जाने पर अधिकारी से बोला- ‘उखाड़ ले जो उखाड़ना है’

शराब पीने से मना किया तो शराबियों ने पीटा

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल उनके साथ एक अन्य पुलिसकर्मी रात के समय गश्त पर थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ अज्ञात बदमाश कार में शराब पीते दिखाई दिए। इसी बीच पुलिसकर्मियों की उनपर नजर पड़ी तो उन्होंने कार के पास पहुंचकर सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से मना किया। आरोप है कि, इसपर शराबी हमलावरों ने हेड कांस्टेबल से विवाद शुरु कर दिया। इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाता, हमलावरों ने चारों तरफ से उन्हें पीटना शुरु कर दिया।

एसयूवी सवार मुख्य हमलावरों की अबतक नहीं हो सकी पहचान

इधर, हेड कांस्टेबल को पिटता देख जब साथ में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उंगली दिखाकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- तुम हिंदू हो, हट जाओ। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि, एसयूवी सवार भागने वाले 3 से 4 मुख्य आरोपियों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में पुलिसकर्मी से मारपीट पर भड़की कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- ‘मुसलमान था इसलिए..’

ट्रेंडिंग वीडियो