जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अभियंता बोधी कार्यालय स्थित राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पहुंचे। यहां अधिकारियों की बैठक ली जिसमें मुख्य अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मध्यप्रदेश में आज तक 645.20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह राज्य की औसत बरसात से 54 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में औसत से 66 प्रतिशत ज्यादा एवं पश्चिमी हिस्से में औसत से 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले साल अभी तक मध्यप्रदेश में 447.40 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई थी, जोकि औसत वर्षा से 7 प्रतिशत अधिक थी।
जोरदार बारिश के कारण प्रदेश के प्रमुख बांधों में जल भराव की स्थिति भी अच्छी है। पिछले साल प्रदेश के प्रमुख बांधों में करीब 44 प्रतिशत औसत जल भराव था जबकि इस साल करीब 70 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। प्रदेश के 22 बांधों के गेट तक खोले जा चुके हैं।
86 बांधों में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अनुसार रिजर्वायर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में चिन्हित प्रदेश के 286 प्रमुख बांधों में से 86 बांधों में 90 प्रतिशत से ज्यादा पानी भर चुका है। 31 बांधों में 75 से 90 प्रतिशत तक तथा 40 बांधों में 50 से 75 प्रतिशत तक जल भराव हो चुका है। प्रदेश के 59 बांधों में 25 से 50 प्रतिशत, 35 बांधों में 10 से 25 प्रतिशत तक पानी है। केवल 35 बांध ही ऐसे हैं जिनमें में 10 प्रतिशत से कम पानी है।