scriptएमपी को मिली एक और नई रेल लाइन, मोदी कैबिनेट में फैसला | Modi cabinet approves Itarsi Nagpur fourth railway line | Patrika News
भोपाल

एमपी को मिली एक और नई रेल लाइन, मोदी कैबिनेट में फैसला

Itarsi-Nagpu fourth rail line: मोदी कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को मिली नई रेल लाइन की सौगात, 5451 करोड़ रूपये स्वीकृत…।

भोपालJul 31, 2025 / 05:14 pm

Shailendra Sharma

pm narendra modi

pm narendra modi (file photo)

Itarsi-Nagpu fourth rail line: केन्द्र की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को एक और बड़ी सौगात दी है। दिल्ली में हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश के इटारसी से महाराष्ट्र के नागपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 5451 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किए हैं। इटारसी से नागपुर तक बिछने वाली चौथी रेल लाइन से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी और इसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को होगा।
देखें वीडियो-

इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन मंजूर

केन्द्रीय कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटारसी और नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इसका निर्माण दिल्ली और चेन्नई के साथ-साथ मुंबई और हावड़ा को जोड़ने वाले उच्च-घनत्व वाले गलियारे पर किया जाएगा। यह चारों दिशाओं का मिलन बिंदु है। यह रेल लाइन मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग और तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से जोड़ेगी।
modi cabinet

इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन की मुख्य बातें..

— रूट लंबाई: 297 किलोमीटर
— ट्रैक लंबाई: 339 किलोमीटर
— स्टेशन: कुल 37 स्टेशन
— ब्रिज: 36 बड़े पुल और 415 छोटे पुल
— आरओबी (रेल ओवर ब्रिज): 2
— आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज): 74
— सुरंगें: 4
— लॉजिस्टिक्स लागत में बचत: 1,206 करोड़ की बचत
— अतिरिक्त माल ढुलाई क्षमता: 1 करोड़ टन (10 मिलियन टन)
— यह रेल लाइन मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंगों को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग और तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से जोड़ेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी को मिली एक और नई रेल लाइन, मोदी कैबिनेट में फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो