कर्मचारियों-अधिकारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाई, सेवा अवधि में 3 साल की कमी पर तीखी प्रतिक्रिया
30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप
पूर्व विधायक रविन्द्र भिडोसा ने प्रस्तावित चंबल प्रदेश का प्रारूप भी तैयार किया है। इसे 3 राज्यों-एमपी, यूपी और राजस्थान के 21 जिलों को मिलाकर बनाने की बात कही जा रही है। इसके लिए 4 मई को महापंचायत बुलाई गई है जोकि भिंड के फूप कस्बे में होगी।सर्वाधिक 8 जिले एमपी के
चंबल प्रदेश की मांग करनेवालों ने इसका नक्शा भी तैयार करवा लिया है। इसमें 3 राज्यों के 21 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें सर्वाधिक 8 जिले एमपी के हैं। चंबल प्रदेश में यूपी के 7 और राजस्थान के 6 जिले जोड़ने की मांग की जा रही है। यहां की कुल आबादी करीब 6 करोड़ है।नई मुहिम में इन जिलों को शामिल करने की मांग
एमपी के गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिंड जिलाराजस्थान के धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा और झालावाड़ जिला
यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर जिला