BOARD OF SECONDARY EDUCATION, MADHYA PRADESH
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) मंगलवार 6 मई को सुबह 10 बजे 10वीं (mp board 10th result 2025) और 12वीं (mp board 12th result 2025) का रिजल्ट घोषित हो गया। इससे पहले सोमवार शाम को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी। पहले शाम 5 बजे रिजल्ट घोषित करने की अधिसूचना आई, लेकिन देर रात को इसे बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया गया।
MP Board Result 2025 LIVE:
11.00 AM दसवीं में नरसिंहपुर जिले का परिणाम सबसे अच्छा रहा है। यहां 92.72 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 89.83 पास पसेंटेज के साथ मंडला जिला दूसरे नंबर पर रहा है। 10.59 AM 12वीं का रिजल्ट 74.48 प्रतिशत रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा। 10.58 10वीं की मेरिट लिस्ट में 169 में से 90 छात्राओं ने बनाई जगह। 10.46 AM
10वीं के छात्रों का जलवा प्रथमः
पहले स्थान पर सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल द्वितीयः
रीवा के आयुष द्विवेदी का दूसरा स्थान तीसरे स्थान पर जबलपुर की शैजाह फातिमा चौथे स्थान पर चार छात्रों के नाम
मानसी साहू, सुहानी प्रजापति, शिवांश अंजली शर्मा
10.45 AM बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर स्लो हुआ। वेबसाइट नहीं खुल पाने से रिजल्ट देखने में छात्रों को हो रही परेशानी। 10.10 AM सिंगरोली की प्रज्ञा जसवाल 10वीं में 500 में से 500 अंकों के साथ पहले स्थान पर।
सीएम मोहन यादव ने जारी किया रिजल्ट
10.02 AM मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित। मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप भी मौजूद थे।
9.52 AM जैसे ही मुख्यमंत्री रिजल्ट की घोषणा करेंगे, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 9.51 AM मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी छात्रों को दी अग्रिम शुभकामनाएं। उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
9.50 AM थोड़ी देर में जारी होने वाला है रिजल्ट। सीएम मोहन यादव एक क्लिक पर इसे जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
इससे पहले सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। यादव ने लिखा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10th, हायर सेकेण्डरी 12th एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम कल घोषित करने जा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ, अग्रिम शुभकामनाएं। बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (
https://mpresults.nic.in/) पर जारी कर दिया गया है। पत्रिका.कॉम पर भी रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की खबरें प्रकाशित की जा रही है। साथ ही टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी भी दी जा रही है।
इस साल एमपी बोर्ड में कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 53 हजार 777 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में कुल 7 लाख 6 हजार 475 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
इससे पहले 2024 में 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत के साथ स्टूडेंट्स पास हए थे, वहीं 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस स्थित समत्व भवन में यह रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट देखने के लिए mpbse.mponline.gov.in और
digiloker.gov.in पर भी अपने नंबर देखे जा सकते हैं।