राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में सीएम को रोड शो, यहीं से भेजेंगे 27वीं किस्त
सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से राशि खातों में ट्रांसफर करेंगे। 28 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ की सहायता राशि देंगे। इसके अलावा सीएम नरसिंहगढ़ में होने वाले तीन किमी के रोड-शो (CM Road Show) में भी शामिल होंगे।आपके खाते में 1500 रुपए आएंग या नहीं, लिस्ट में कैसे करें नाम चेक
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के साथ रक्षाबंधन शगुन का पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं, खुद चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है। यहां आवेदन एवं भुगतान की स्थिति टैब पर क्लिक करना है। बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी डालें और कैप्चा कोड भरें।मोबाइल पर आएगा OTP
इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा। आपको उसे भरना होगा। अगर आप पात्र हैं और आपका नाम लिस्ट से नहीं हटाया गया है तो यहां आपको अपना नाम दिख जाएगा। अगर इस लिस्ट में नाम है तो कल मुख्यमंत्री मोहन यादव के पैसा ट्रांसफर करने के बाद ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।शिवराज सिंह चौहान ने की थी तोहफे की शुरुआत
पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। ये योजना इतनी मशहूर हुई की देश के ज्यादातर राज्य इसे शुरू कर चुनावी दंगल में हाथ आजमाना चाहते हैं। प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा की बंपर जीत का कारण इसी योजना को माना जाता है।लाड़ली बहना योजना पर एक नजर
कहां से हुआ शुभारंभ
शुरुआत- 5 मार्च 2023, भोपाल से उद्देश्य- महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना, परिवार में सम्मान दिलाना तथा पोषण सुधारनापूर्व सीएम शिवराज की योजना को आगे बढ़ा रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मासिक आर्थिक सहायता
शुरुआत- 1000 रुपए
2023 अक्टूबर से – 1250 रुपए अब घोषणा- दिवाली 2025 से बढ़ेंगे 250 रुपए, 1500 रुपए होगी हर माह की किस्त, वहीं 2028 तक खाते में 3000 रुपए जमा करने का वादा
लाड़ली बहना योजना की पात्र कौन?
उम्र- 21-60 साल स्थिति- विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता निवास- मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य आय सीमा- सालाना पारिवारिक आय 2.5 लाख से कमकब आती है लाड़ली बहना योजना की किस्त?
लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10-15 तारीख के बीच पात्र महिला के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।