इतने बजे रानी कमलापति से होगी रवाना
ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति रीवा स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त को शाम 7.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। यह रात 8.28 बजे विदिशा, 10.35 बजे बीना, 11.40 बजे सागर, रात 12.45 बजे दमोह, रात 2.50 बजे कटनी मुड़वारा, सुबह 4.48 बजे मैहर, सुबह 5.15 बजे सतना और रीवा में सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी।9 अगस्त को रीवा से भोपाल लौटेगी
9 अगस्त यानी शनिवार की सुबह ट्रेन 7 बजकर 35 मिनट पर रीवा स्टेशन से रवाना होगी। जिसके बाद सुबह 8.35 बजे सतना, सुबह 9 बजे मैहर, सुबह 10.45 बजे कटनी मुड़वारा, दोपहर 12.30 बजे दमोह, दोपहर 1.45 बजे सागर, शाम 4 बजे बीना, शाम 5.08 बजे विदिशा और शाम 7.20 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन रेलवे के किसी भी कंप्यूटराइयज्ड आरक्षण केंद्र या IRCTC की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।