scriptभारत-तनाव के बीच भोपाल में अलर्ट, इमरजेंसी नंबर जारी, कर लें नोट | India Pakistan tensions alert in MP emergency number issued employees leave cancelled | Patrika News
भोपाल

भारत-तनाव के बीच भोपाल में अलर्ट, इमरजेंसी नंबर जारी, कर लें नोट

Bharat Pak Tanav Alert in MP: भारत पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलर्ट, कंप्लीट ब्लैक आउट, सायरन सिस्टम यूज करने की तैयारियां तेज, आपदा से निपटने के लिए सात टीमें गठित, सड़कों पर हो रही चेकिंग, दो हजार कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, मांगी जा रही पाकिस्तानी आगंतुकों की जानकारी

भोपालMay 10, 2025 / 08:59 am

Sanjana Kumar

Bharat Pak Tanav Alert in MP

Bharat Pak Tanav Alert in MP Bhopal

Bharat Pak Tanav Alert in MP: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (Bharat Pak Tanav Alert in MP) भरे हालात को देखते हुए शासन-प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर को सात जोन में बांटकर अफसरों को तैनात किया गया है। सरकारी सेवाओं से जुड़े शहर (Bhopal) के लगभग दो हजार कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।
शासन स्तर से नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और फील्ड स्टाफ के अवकाश पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। प्रतिबंध अवधि में अवकाश आवेदन कलेक्टर की अनापत्ति के उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत किए जाएंगे।

सड़कों पर चेकिंग जारी

शहर में आने जाने वाले मार्गों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। किसी भी संदिग्ध वाहन को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस से कहा गया है कि लगातार सड़कों पर चेङ्क्षकग की जाए। इसके अलावा भोपाल एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर भी चेङ्क्षकग बढ़ गई है। प्रशासन ने सिविल डिफेंस और पुलिस कंट्रोल रूम का गठन किया है जहां से भोपाल में होने वाली हर तरह की चेङ्क्षकग पर नजर रखी जा रही है।

कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

शहर में हुई मॉकड्रिल (Mock Drill) के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ङ्क्षसह ने स्मार्ट सिटी को शहर में सायरन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ को भी कहा कि जहां भी साइरन की व्यवस्था न हो वहां सायरन लगवाए जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर निगम को ड्रोन और फायर ब्रिगेड से जुड़े इक्विपमेंट की कमी को भी पूरा करने के लिए कहा है। शहर में सीसीटीवी की निगरानी रहे इसके लिए उन्होंने स्मार्ट सिटी सभी सीसीटीवी पर काम करने के लिए भी निर्देशित किया है।

शहर में लगातार होगी मॉकड्रिल

में आगे भी मॉकड्रिल करवाई जाएंगी। फिलहाल एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैकिंग, ऑयल डिपो और ऑयल टैंक में आग लगने की मॉकड्रिल हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि जारी निर्देशों के अनुसार मॉकड्रिल को करवाया जाएगा।

शहर के 7 जोन में 300 से ज्यादा सिविल डिफेंस वालंटियर

पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति को आपदा की स्थिति माना जा रहा है और ऐसी स्थिति में सिविल डिफेंस वालंटियर्स की अहम भूमिका होती है। भोपाल के 7 जोन में 300 से ज्यादा सिविल डिफेंस वालेंटियर्स है जो इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इनकी ट्रैडिंग होमगार्ड में होती है। फिलहाल ये भी निर्देशों पर काम कर रहे हैं।

इमरजेंसी नंबर जारी (Imergency Number Issued)

बिजली फॉल्ट के लिए टोल फ्री नंबर -18001806507

बिजली वॉट्सएप नंबर कस्टमर केयर- 9414037085

पानी के लिए जलदाय कार्यालय नगर निगम- 2706624, 2747400, 2203000
मेडिकल इमरजेंसी के लिए-1912

एंबुलेंस-102/108

कचरा गाड़ी के लिए- 9414037085

जिला अस्पताल- 075527 47400

महिला चिकित्सालय- 22610616, 2607500

जनाना हॉस्पिटल- 22378721

टलड बैंक कल्याण टलड बैंक- 22518222
पुलिस की मदद के लिए- 100

कंट्रोल रूम- 0755-5226530

घायल पशुओं के लिए- 9414037085

नगर निगम- 2747400, 9887345580, 8107299711, 7230055800, 274740

NDA के नेतृत्व में बनाई टीम (NDA Team)

युद्धकाल में बचाव के लिए शहर को सात जोन में बांटा गया है। हर जोन में एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। जिसमें उस जोन के पुलिस एसीपी, फूड के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे। इस टीम की जिख्नमेदारी जोन में होने वाली मॉकड्रिल से लेकर हर गतिविधियों को करवाने की रहेगी। इसके अलावा आपदा के समय या किसी भी घटना के समय इनके नेतृत्व में कार्य किए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / भारत-तनाव के बीच भोपाल में अलर्ट, इमरजेंसी नंबर जारी, कर लें नोट

ट्रेंडिंग वीडियो