scriptअसलम पठान को हर्षा रिछारिया का जवाब- ‘हिंदू शेरों को छोड़कर हमें…’ | Harsha Richhariya reply to Aslam Pathan marriage proposal | Patrika News
भोपाल

असलम पठान को हर्षा रिछारिया का जवाब- ‘हिंदू शेरों को छोड़कर हमें…’

Harsha Richhariya: कुंभ मेले में बतौर साध्वी फेमस हुई हर्षा रिछारिया ने मुस्लिम युवक असलम पठान को शादी का प्रस्ताव देने पर दिया जवाब…।

भोपालMay 04, 2025 / 06:40 pm

Shailendra Sharma

harsha richhariya
Harsha Richhariya: सोशल मीडियो इनफ्लुएंसर और कुंभ के दौरान बतौर साध्वी फेमस होने वाली हर्षा रिछारिया ने मुस्लिम युवक के द्वारा शादी का प्रस्ताव दिए जाने पर करारा जवाब दिया है। हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम युवक के शादी के प्रस्ताव का जवाब दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि असलम पठान नाम के युवक ने मेल कर हर्षा रिछारिया से शादी करने की बात कही थी।

हर्षा रिछारिया का जवाब…

असलम पठान के द्वारा मेल पर हर्षा रिछारिया को शादी का प्रस्ताव दिए जाने के बाद हर्षा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपना जबाव दिया है। इस पोस्ट में हर्षा ने जो लिखा है वो अक्षरश: इस प्रकार है- तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा। दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरो को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे। तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं। चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और न ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या होगे।
यह भी पढ़ें

बीजेपी नेता के बेटे ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी…


harsha

असलम पठान ने दिया था शादी का प्रस्ताव

बता दें कि असलम पठान नाम के युवक ने हर्षा रिछारिया को मेल कर शादी करने का प्रस्ताव दिया था। असलम ने अपने मेल में लिखा था- हाय हर्षा हाओ आर यू..मुझे आपसे शादी करनी है आप बताओ क्या करना होगा। मैं आपसे ही शादी करूंगा आप बताओ..आप जब भी भोपाल आ जाओ कल कहो तो कह ही शादी कर लूंगा..मुझे शर्त बताओ आपकी क्या शर्त है…।

Hindi News / Bhopal / असलम पठान को हर्षा रिछारिया का जवाब- ‘हिंदू शेरों को छोड़कर हमें…’

ट्रेंडिंग वीडियो