पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी कैलारस थाना के तोरका गांव में हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार की एक बस से टक्कर हो गई। हादसे में दंडोतिया के पैर की हड्डी कई जगहों से टूट गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से दिल्ली रेफर किया गया।
यह भी पढ़े :
ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो चुके थे। इधर जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री के समर्थकों की भीड लग गई।
बताया जा रहा है कि बस रॉन्ग साइड थी जिससे पूर्व मंत्री की कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के साथ उनका एक साथी भी घायल हुआ है जबकि कार में ड्राइवर विजयशंकर सहित चार लोग सवार थे।
सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे
गिर्राज दंडोतिया पहले कांग्रेस में थे। वे सन 2018 में दिमनी के विधायक बने लेकिन सन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। तब उन्हें राज्यमंत्री बना दिया गया था लेकिन उपचुनाव में वे हार गए थे।