scriptभीषण कार हादसे में पूर्व मंत्री की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया | Former minister Girraj Dandotia injured in horrific car accident referred to Delhi | Patrika News
भोपाल

भीषण कार हादसे में पूर्व मंत्री की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया

Girraj Dandotia -भीषण कार हादसे में एमपी के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री की हालत गंभीर हो गई है। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया।

भोपालMay 08, 2025 / 08:22 am

deepak deewan

Former minister Girraj Dandotia injured in horrific car accident referred to Delhi

Former minister Girraj Dandotia

Girraj Dandotia – भीषण कार हादसे में एमपी के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री की हालत गंभीर हो गई है। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया। पूर्व राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया की कार और बस की टक्कर हो गई जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। बुधवार रात कैलारस के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली रेफर किया।
पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी कैलारस थाना के तोरका गांव में हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार की एक बस से टक्कर हो गई। हादसे में दंडोतिया के पैर की हड्‌डी कई जगहों से टूट गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से दिल्ली रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

एमपी में पटवारियों के तबादलों पर बड़ा फैसला, सरकार ने बनाई सख्त पॉलिसी

यह भी पढ़े : ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो चुके थे। इधर जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री के समर्थकों की भीड लग गई।
बताया जा रहा है कि बस रॉन्ग साइड थी जिससे पूर्व मंत्री की कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के साथ उनका एक साथी भी घायल हुआ है जबकि कार में ड्राइवर विजयशंकर सहित चार लोग सवार थे।

सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे

गिर्राज दंडोतिया पहले कांग्रेस में थे। वे सन 2018 में दिमनी के विधायक बने लेकिन सन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। तब उन्हें राज्यमंत्री बना दिया गया था लेकिन उपचुनाव में वे हार गए थे।

Hindi News / Bhopal / भीषण कार हादसे में पूर्व मंत्री की हालत गंभीर, डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर किया

ट्रेंडिंग वीडियो