लगातार हो रही बारिश से नर्मदापुरम जिले के इटारसी में कई जगहों पर पानी भर गया है। इस विख्यात रेलवे जंक्शन का जीआरपी थाना भी पानी में डूब गया। बाजार इलाके के साथ ही कई कॉलोनियां भी पानी में डूबी हैं।
स्कूलों में अवकाश
बालाघाट में जोरदार बारिश हो रही है। जिला मुख्यालय में भी कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री मंडला में लगातार बारिश के बाद शाम को बीजेगांव के थांवर डैम के तीन गेट खोले गए। माहिष्मती घाट का छोटा पुल डूब गया है। यहां लगातार तेज बारिश से नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर 437.60 मीटर पर पहुंच गया है।
मंदसौर के भानपुर में राजस्थान से पिकनिक मनाने आए दो युवक गांधी सागर डैम में डूब गए। दोनों की मौत हो गई। इधर अनूपपुर जिले में भी 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई।