script77 हजार 558 रुपए…ये है ‘150 वर्गफीट’ की दुकान का बिजली बिल | Electricity bill of '150 sqft' shop is Rs. 77 thousand 558 | Patrika News
भोपाल

77 हजार 558 रुपए…ये है ‘150 वर्गफीट’ की दुकान का बिजली बिल

MP News: हर उपभोक्ता ज्यादा बिल से परेशान है। स्थिति यह है कि रोजाना 300 से अधिक शिकायतें बिजली की आ रही हैं…

भोपालJul 30, 2025 / 10:47 am

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: बिजली के स्मार्ट मीटर से बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। महज 150 वर्गफीट की दुकान का बिजली बिल 77 हजार 558 रुपए आया है। शहर के छह लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं में से डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। लोगों की शिकायत है यह एक उदाहरण है। हर उपभोक्ता ज्यादा बिल से परेशान है। स्थिति यह है कि रोजाना 300 से अधिक शिकायतें बिजली की आ रही हैं। इनमें से 30 फीसदी शिकायत बिल से जुड़ी है।

इलेक्ट्रॉनिक मीटर में खत्म उपभोक्ता अधिकार

बिजली के स्मार्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीटर हैं। जो ऑटोमेटिक व एआइ आधारित हैं। मीटर तेज चलने की शिकायत करने पर मीटर की इसीजी की जाती है। यह उपभोक्ता के सामने होनी चाहिए। लेकिन उपभोक्ता से हस्ताक्षर लेकर एजेंसी खुद ही रिपोर्ट दे देती है। 95 फीसदी मामले में रिपोर्ट ओके आती है। मीटर में गड़बड़ी बताकर उपभोक्ताओं पर भार डाला जाता है।

घरेलू बिल का हाल

10 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिल: बिजली टैरिफ में पांच से छह रुपए प्रति यूनिट की दर वास्तव में 10 रुपए प्रति यूनिट पड़ रही है। कई बिल में 400 यूनिट की खपत पर बिल 4000 रुपए के करीब आया।

केस- 1

उपभोक्ता: आरके चतुर्वेदी, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता, सुभाष कॉलोनी

77558 रुपए का बिल 150 वर्गफीट की दुकान का आया।

1056 यूनिट का बिल, रोजाना 2623.97 रुपए की एवरेज बिलिंग।

276.21 यूनिट रोजाना की बिजली खपत

केस-2

उपभोक्ता: अनूप राजपूत हर्षवर्द्धन नगर शॉपिंग कॉप्लेक्स के व्यावसायिक उपभोक्ता।

10418 रुपए का बिल, 897.05 यूनिट खर्च

347.22 रुपए रोजाना ऐवरेज बिलिंग, 29.9 यूनिट रोजाना खपत

स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। ये पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों को संतुष्टि के साथ दूर किया जाता है। क्षितिज सिंघल, एमडी, मध्य क्षेत्र

Hindi News / Bhopal / 77 हजार 558 रुपए…ये है ‘150 वर्गफीट’ की दुकान का बिजली बिल

ट्रेंडिंग वीडियो