शुक्रवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। यहां वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
कांग्रेस का कहना है कि युवतियों से रेप और ब्लैकमेलिंग केस में एक धर्म विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। शारीरिक शोषण, मारपीट और इनकी वीडियो बनाकर वायरल करने के घिनौने काम साजिशन किए जा रहे हैं। इसके पीछे कौन है, यह बताना जरूरी है। सरकारी जमीन पर क्लब बनाकर सालों से ऐसे आपत्तिजनक कौन करा रहे हैं? किसके संरक्षण में ये कार्य किए गए?
बड़ी मछली को पकड़ने की बजाए संरक्षण किया जा रहा
कांग्रेस नेताओं के अनुसार एक संगठित गिरोह द्वारा इतने बड़े स्तर पर यह काम किया जा रहा है पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस मामले में बड़ी मछली को पकड़ने की बजाए उसका संरक्षण किया जा रहा है। पुलिस केवल छोटी मछलियों को फंसा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि राजधानी के इतने बहुचर्चित रेप और ब्लैकमेलिंग केस में बड़ी मछली कौन है, इसके नाम का खुलासा कांग्रेस भी नहीं कर रही है। उसका संरक्षण करनेवाले का नाम भी पार्टी नेता नहीं बता रहे।