scriptभोपाल रेप- ब्लैकमेलिंग केस में कौन है बड़ी मछली, किसको बचा रही सरकार! | Congress made a big allegation in Bhopal rape and blackmailing case | Patrika News
भोपाल

भोपाल रेप- ब्लैकमेलिंग केस में कौन है बड़ी मछली, किसको बचा रही सरकार!

Bhopal rape case- भोपाल में इंजीनियरिंग छात्राओं के साथ रेप व ब्लैकमेलिंग केस में कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि इस मामले में छोटे आरोपियों पर ही कार्रवाई की गई है, बड़ी मछली को बचाया जा रहा है।

भोपालMay 02, 2025 / 08:43 pm

deepak deewan

Congress made a big allegation in Bhopal rape and blackmailing case

भोपाल रेप व ब्लैकमेलिंग केस में बड़ा आरोप

Bhopal rape case – भोपाल में इंजीनियरिंग छात्राओं के साथ रेप व ब्लैकमेलिंग केस में कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि इस मामले में छोटे आरोपियों पर ही कार्रवाई की गई है, बड़ी मछली को बचाया जा रहा है। इस संबंध में भोपाल के पुलिस कमिश्नर को कांग्रेस ने ज्ञापन भी सौंपा। मुख्य आरोपियों पर कार्यवाही नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। यहां वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

कांग्रेस का कहना है कि युवतियों से रेप और ब्लैकमेलिंग केस में एक धर्म विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। शारीरिक शोषण, मारपीट और इनकी वीडियो बनाकर वायरल करने के घिनौने काम साजिशन किए जा रहे हैं। इसके पीछे कौन है, यह बताना जरूरी है। सरकारी जमीन पर क्लब बनाकर सालों से ऐसे आपत्तिजनक कौन करा रहे हैं? किसके संरक्षण में ये कार्य किए गए?

बड़ी मछली को पकड़ने की बजाए संरक्षण किया जा रहा

कांग्रेस नेताओं के अनुसार एक संगठित गिरोह द्वारा इतने बड़े स्तर पर यह काम किया जा रहा है पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस मामले में बड़ी मछली को पकड़ने की बजाए उसका संरक्षण किया जा रहा है। पुलिस केवल छोटी मछलियों को फंसा रही है।
हैरानी की बात तो यह है कि राजधानी के इतने बहु​चर्चित रेप और ब्लैकमेलिंग केस में बड़ी मछली कौन है, इसके नाम का खुलासा कांग्रेस भी नहीं कर रही है। उसका संरक्षण करनेवाले का नाम भी पार्टी नेता नहीं बता रहे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल रेप- ब्लैकमेलिंग केस में कौन है बड़ी मछली, किसको बचा रही सरकार!

ट्रेंडिंग वीडियो