scriptएमपी में उप तहसीलों को तहसीलों में समायोजित करने पर बड़ा अपडेट, 12 जिलों में होगा बदलाव | Big update on merging sub-tehsils into tehsils in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में उप तहसीलों को तहसीलों में समायोजित करने पर बड़ा अपडेट, 12 जिलों में होगा बदलाव

MP News- मध्यप्रदेश में उप तहसीलों को तहसीलों में समायोजित करने पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

भोपालJul 17, 2025 / 09:44 pm

deepak deewan

Big update on merging sub-tehsils into tehsils in MP

Big update on merging sub-tehsils into tehsils in MP – image patrika

MP News- मध्यप्रदेश में उप तहसीलों को तहसीलों में समायोजित करने पर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्व विभाग ने अब इससे कदम पीछे हटा लिए हैं। प्रदेशभर के नायब तहसीलदारों के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया है। राजस्व विभाग ने सफाई देते हुए कहा है प्रदेश का एक भी राजस्व न्यायालय बंद नहीं होगा। विभाग का कहना है कि तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कामकाज के बंटवारे में बदलाव जरूर किए जा रहे हैं। प्रदेश के 12 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बदली हुई व्यवस्था लागू की जाएगी।
मध्यप्रदेश में रेवेन्यू कोर्ट कम करने की कवायद की जा रही थी लेकिन नायब तहसीलदारों ने सरकार के फैसले का जमकर विरोध किया। इसके बाद राजस्व विभाग बैक फुट पर आ गया। विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने कहा राज्य के सभी रेवेन्यू कोर्ट पूर्ववत काम करते रहेंगे, कोई कोर्ट बंद नहीं होगा।

12 जिलों में 31 जुलाई तक होगा बदलाव

प्रमुख सचिव ने कहा कि कैबिनेट के फैसले के बाद उनकी ओर से जो आदेश जारी किया गया उसमें इस बात का स्पष्ट जिक्र किया गया है कि सभी रेवेन्यू कोर्ट चलेंगे। विवेक पोरवाल ने कहा कि सिर्फ रेवेन्यू कोर्ट और लॉ एंड ऑर्डर का काम अलग-अलग कराने का फैसला किया गया है। नायब तहसीलदारों और तहसीलदारों के काम के बंटवारे में बदलाव भर किए जा रहे हैं। प्रदेश के 12 जिलों में 31 जुलाई तक यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में उप तहसीलों को तहसीलों में समायोजित करने पर बड़ा अपडेट, 12 जिलों में होगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो