100 की स्पीड से दौड़ रही एसयूवी पांच वाहनों को टक्कर मार पलटी, सड़क हादसे में एक की मौत
Bhopal Road Accident: राजधानी भोपाल के ऐशबाग मोती नगर बस्ती के पास देर रात हुआ हादसा, 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ रही एसयूवी पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गई, सड़क हादसे में एक की मौत…
Bhopal road Accident: bhopal road accident one dead: ऐशबाग भोपाल में हुए हादसे के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी, तस्वीर में पलटी नजर आ रही एसयूवी(फोटो सोर्स: पत्रिका)
Bhopal Road Accident: राजधानी की सड़क पर बेलगाम एसयूवी कार ने मंगलवार रात जमकर कोहराम मचाया। ऐशबाग मोती नगर बस्ती के पास रात 10 बजे एसयूवी कार ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मारी। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती एसयूवी कार की टक्कर से ऑटो पलटा, एक कार भी पलट गई, फिर टक्कर मारने वाली एसयूवी भी पलट गई। इसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसयूवी का चालक अपने साथी के साथ भागने की कोशिश कर रहा था। उसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Bhopal Suv Accident (फोटो सोर्स: patrika.com) बताते हैं, एसयूवी कार चेतक ब्रिज की ओर से प्रभात पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण ऐशबाग मोती नगर बस्ती के पास कार अनियंत्रित हुई और सबसे पहले ई-रिक्शा से जा टकराई। इसके बाद भी कार की रफ्तार कम नहीं हुई। वह दो खड़ी बाइक से भिड़ी और फिर एक ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कुछ दूर जाकर गिरा। इसके बाद दूसरी कार को भी एसयूवी ने टक्कर मारी। इस टक्कर से कार भी पलट गई। फिर थोड़ा आगे जाकर एसयूवी पलट गई।
दिन में स्कूल में गार्ड, रात में ऑटो चलाता था
हादसे में ऑटो चालक खैरउल्ला खां (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वह ओल्ड सुभाष नगर का रहने वाला था। वह दिन में स्कूल में गार्ड की नौकरी करता था। रात में ऑटो चलाता था।
Bhopal SUV Accident (फोटो सोर्स: patrika.com)मोती नगर बस्ती के पास तेज रफ्तार एसयूवी को आते देख लोगों ने भागकर बचाई जान।
पत्रिका व्यू
ऐसे हादसों के लिए अभिभावक भी कम जिम्मेदार नहीं, जो बच्चों के वाहन चलाने के शौक को पूरा करते हैं। कई बार यह भी देखने में आया है कि हादसे के समय वाहन चालक नशे में थे। विचारणीय है कि चाहे राहगीर हो या साइकिल सवार या कोई चालक, सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। किसी ने भी नियम तोड़ा तो हादसे का अंदेशा रहेगा ही। नियम तोड़ने वाले को उसी के अनुरूप जब तक सजा नहीं मिलेगी हादसे रुकेंगे नहीं। सिर्फ चालान काटना या वाहन जब्त करना काफी नहीं। सजा जो नजीर बने। कानून का मजाक नहीं।
Bhopal high Speed SUV Accident(फोटो सोर्स: patrika.com)
भाग रहे थे एसयूवी सवार, लोगों ने पकड़ा
हादसे में एसयूवी के पलटने के बाद चालक समेत दो अन्य घायल निकले। उन्हें देख लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। सभी ने उन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बताते हैं, एसयूवी चालक और उसका साथी नाबालिग हैं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल उम्र और नाम की जानकारी नहीं दी है।