दरअसल, आरोपियों के द्वारा हिंदू लड़कियों को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद फिर नमाज रखने और रोजा रखने का दबाव भी बनाते थे। हिंदू लड़कियों को बुर्का पहनकर फोटो भेजने को कहा जाता था। नहीं भेजने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। जिसके चलते मजबूरी में उन्हें फोटो भेजनी पड़ती थी।
अश्लील वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी
आरोपियों के द्वारा लड़कियों को कई होटलों में सप्लाई किया जाता था। शाजिल मालिक नाम के व्यक्ति की चैट सामने आई है। जिसमें वह कहता दिख रहा है कि शहरी कर ले रोजा रखना है तूझे आज जल्दी उठ जा. कुछ बोल रहा हूं। लड़की का जवाब आता है कि ‘अबे मुझे अब एक हफ्ता नहीं रखना रोजा’। फिर लड़का लिखता है, ‘सॉरी, मैं भूल गया। इसके बाद युवक मैसेज करता है अल्लाह हाफिज अब एक हफ्ते बाद मैसेज करूंगा। लड़की के द्वारा कहा जाता है कि क्यों भाई तो वह कहता है कि आप के हरकतों के चक्कर में…अल्लाह हाफिज। यह भी जानकारी सामने आई है कि एसआईटी अब गिरोह की फंडिंग के कनेक्शन की जांच करेगी। वहीं, पकड़े गए तीनों आरोपी महंगी लाइफस्टाइल जीते थे। जबकि वह साधारण परिवार से ताल्लुकात रखते थे। इसी लिए अब एसआईटी के द्वारा फंडिंग की जांच की जाएगी।