scriptविवादों में अटकी थी एमपी की आदर्श सड़क, दोबारा बन रहा प्लान, जल्द होगा चौड़ीकरण | Ayodhya Bypass Road Widening Project plan is being made again after tree cutting Controversy | Patrika News
भोपाल

विवादों में अटकी थी एमपी की आदर्श सड़क, दोबारा बन रहा प्लान, जल्द होगा चौड़ीकरण

Ayodhya Bypass Road Widenning Project: 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या बायपास का चौड़ीकरण जल्द, पेड़ों की कटाई किए जाने के मामले ने पकड़ा था तूल, तब अटक गया था प्रोजेक्ट, NHAI जल्द शुरू करेगा सड़क चौड़ीकरण का काम।

भोपालJul 17, 2025 / 01:58 pm

Sanjana Kumar

Ayodhya Bypass Road Widening Project Bhopal Update News

Ayodhya Bypass Road Widening Project Bhopal Update News(Image Source: Social Media)

Ayodhya Bypass Road Widening Project: राजधानी में रत्नागिरी से आशाराम तिराहे तक 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या बायपास मार्ग का चौड़ीकरण का काम 1 जून 2025 से शुरू होना था। इसे प्रदेश की आदर्श सड़क बनाने का दावा किया गया था। लेकिन सडक़ के चौड़ीकरण से पहले ही सडक़ विवादों में घिर गई।

नए सिरे से बनेगा प्लान

8000 पेड़ों की कटाई किए जाने के मामले के तूल पकडऩे के बाद अब इसके लिए नए सिरे से प्लान बनाया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई तो एनएचएआइ अफसरों ने एक माह में अड़चनें दूर करने के निर्देश दिए हैं। ठेका एजेंसी का कहना है कि उसने इस कार्य को 18 फीसदी कम दर में लिया है। एनएचएआइ की तय दर 1079 करोड़ रुपए थी, लेकिन काम 861 करोड़ रुपए में मिला। करीब 218 करोड़ रुपए कम दर में काम लेने के बावजूद विलंब होने से निर्माण लागत बढ़ जाएगी।

प्रोजेक्ट का जमीनी काम जल्द होगा शुरू

प्रोजेक्ट का जमीनी काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी पक्षों से संपर्क में हैं।

देव नुवाल, प्रोजेक्ट इंचार्ज, एनएचएआइ

ये भी पढ़ें: National Mental Health Survey में चौंकाने वाला खुलासा, क्यों बढ़ रहे Suicide Case?

Hindi News / Bhopal / विवादों में अटकी थी एमपी की आदर्श सड़क, दोबारा बन रहा प्लान, जल्द होगा चौड़ीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो