scriptआयुष्मान कार्डधारकों के लिए खुशखबरी! अब Whatsapp पर दिखेगा बैलेंस, सीएम देंगे सौगात | Ask Ayushman Chatbot cm mohan yadav launch today | Patrika News
भोपाल

आयुष्मान कार्डधारकों के लिए खुशखबरी! अब Whatsapp पर दिखेगा बैलेंस, सीएम देंगे सौगात

Ask Ayushman Chatbot: मध्य प्रदेश के लाखों आयुष्मान कार्डधारकों को सीएम थोड़ी देर में देंगे सौगात, रविन्द्र भवन भोपाल में करेंगे नई सुविधा का शुभारंभ…

भोपालAug 12, 2025 / 08:34 am

Sanjana Kumar

CM Mohan Yadav back to back meetings

CM Mohan Yadav back to back meetings (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

Ask Ayushman Chatboard Launches today: एमपी के आयुष्मान हितग्राहियों के लिए चैटबोट सुविधा आज मंगलवार को शुरू होगी। यह सातों दिन 24 घंटे काम करेगी। कार्डधारक मोबाइल पर देख सकेंगे कि वॉलेट में कितनी राशि है।

सीएम करेंगे शुभारंभ

आस्क आयुष्मान चैटबोट सुविधा का शुभारंभ राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। पीपीपी मॉडल पर बैतूल, पन्ना, धार और कटनी में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एमओयू होंगे।

यह देख सकेंगे

● आयुष्मान वॉलेट में उपलब्ध पांच लाख में से कितना बैलेंस।

● उनके आसपास कौन सा नजदीकी अस्पताल।

● आयुष्मान कार्डधारियों के लिए इलाज की सुविधाएं।

Hindi News / Bhopal / आयुष्मान कार्डधारकों के लिए खुशखबरी! अब Whatsapp पर दिखेगा बैलेंस, सीएम देंगे सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो