दरअसल नए प्रदेशाध्यक्ष पद की हेमंत खंडलेवाल की दावेदारी पर कुछ देर के लिए सवालिया निशान लग गया था। प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने कहा कि जिसका नाम बीजेपी की मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें अध्यक्ष के चुनाव की पात्रता नहीं है। बताया गया कि हेमंत खंडेलवाल का नाम मतदाता सूची में नहीं है। हालांकि कुछ देर बाद चुनाव अधिकारी शेजवलकर ने सफाई दी कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर भी अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में गफलत, बड़े दावेदार का मतदाता सूची में नाम ही नहीं गफलत के बीच बैतूल सांसद दुर्गादास उइके प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए
प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए चल रही इसी गफलत के बीच बैतूल सांसद दुर्गादास उइके प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए। उनके एकाएक बीजेपी ऑफिस में पहुंचने से हलचल बढ़ गई।