ये भी पढ़े-
‘डॉन’ बनना चाहता था नसीम बन्ने खां, अब खुद के पैरों पर भी नहीं हो पा रहा खड़ा पुलिस से बचने गटक लिया था पेन का ढक्कन
गिरफ्तारी के बाद आरोपी नसीम ने पेन का ढक्कन गटक लिया था। आरोपी का मकसद था कि ऐसा करने से पुलिस रिमांड पर न लेकर अस्पताल में भर्ती करा देगी।
पुलिस ने मामले में शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें आजाद उर्फ बाबा, शाहरुख खान और नसीम बन्ने के भाई इमरान शामिल है। पुलिस ने घटना के दिन वीआइपी रोड पर बाइक पर बैठकर तलवार लहराने वाले आरोपी आजाद को आष्टा से गिरतार किया है। आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख के पास से घटना में उपयोग में लाई गई पिस्टल जब्त की है। बन्ने ने वारदात के बाद शाहरुख को पिस्टल दी थी। शाहरुख चार दिन की रिमांड पर है।
बन्ने की एचआइवी रिपोर्ट पॉजिटिव
नसीम बन्ने की एचआइवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच कराई थी। पुलिस ने जेल में बंद आरोपी की प्रेमिका की भी एचआइवी की जांच कराएगी।
12 अधिकारियों की टीम कर रही थी तलाश
हत्याकांड के मुय आरोपी नसीम बन्ने की गिरतारी के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-4 जितेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में 12 अधिकारियों की टीम बनाई गई थी। आरोपी बन्ने खां ट्रेन से भाग रहा था। सूचना पर पुलिस ने बैतूल में आरोपी को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कई सुराग मिले हैं। जानकारी मिली है कि बन्ने खां भोपाल में कई अपराधों में शामिल रहा है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
अलग-अलग जगहों पर काट रहा था फरारी
हत्याकांड के बाद आरोपी नसीम बन्ने अलग-अलग जगहों पर फरारी काटता रहा। इस दौरान भोपाल में अलग-अलग जगहों पर छिपने के साथ ही नागपुर, सीरोंज, सीहोर और रायसेन में फरारी काटता रहा।
आरोपी बन्ने का छोटा भाई भी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी बन्ने के छोटे भाई वसीम को भी गिरतार किया है। वसीम फरारी के दौरान बन्ने को छिपाने के साथ ही पैसे भेज रहा था।