script23 साल की लुटेरी दुल्हन 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, एमपी के इस शहर में पकड़ाई कई राज्यों की मोस्ट वांटेड | 23 year old looteri dulhan anuradha change 25 grooms in 7 months many states most wanted criminal caught in bhopal MP | Patrika News
भोपाल

23 साल की लुटेरी दुल्हन 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, एमपी के इस शहर में पकड़ाई कई राज्यों की मोस्ट वांटेड

Looteri Dulhan : 23 साल की अनुराधा देश के अलग-अलग शहरों में शादी रचा चुकी है। शादी के बाद वो दूल्हा के घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। हाल ही में उसने भोपाल के युवक से 2 लाख रुपए लेकर विवाह रचाया था।

भोपालMay 21, 2025 / 10:03 am

Faiz

Looteri Dulhan

मोस्ट वॉन्टेड लुटेरी दुल्हन अनुराधा भोपाल से गिरफ्तार

Looteri Dulhan : मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल और राजस्थान पुल्स ने संयुक्त कारर्वाई करते हुए देश के कई राज्यों में मोस्ट वॉन्टेड लुटेरी दुल्हन अनुराधा को गिरफ्तार किया है। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन महज 23 साल की इस युवती ने सिर्फ 7 महीनों के दौरान 25 दूल्हे बदल लिए थे। दावा ये भी है कि, आरोपी युवती महज आठ दिन में नया विवाह रचा लेती थी।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हाराजगंज की रहने वाली 23 साल की अनुराधा अलग-अलग लड़कों से शादी रचाती थी। इसके बाद घर से कैश और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। आरोपी ने हाल ही में भोपाल में गब्बर नाम के युवक से 2 लाख रुपए लेकर विवाह किया था।
यह भी पढ़ें- बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, प्रहरी पर गिरी गाज

ग्राहक बनकर पुलिस शातिर युवती को दबोचा

Looteri Dulhan
मोस्ट वॉन्टेड लुटेरी दुल्हन अनुराधा भोपाल से गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस को सूचना मिली थी कि, युवती भोपाल में छिपकर किसी नए दूल्हा को अपना शिकार बनाने में जुटी है। पुलिस की एक टीम अनुराधा को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और बोगस ग्राहक बनकर पहुंची, जिसके बाद इसे बैरसिया इलाके के कालापीपल पन्ना खेड़ी से उसे गिरफ्तार कर लिया।

शादी के लिए 2 से 5 लाख तक करते थे वसूली

बताया जा रहा है कि, इस गिरोह में और भी लोग हैं, जो एजेंट्स बनकर 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवाते थे। जांच में ये सामने आया कि ये गिरोह भोपाल से ऑपरेट होता था। फिलहाल, पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचने की तैयारी कर रही है।

Hindi News / Bhopal / 23 साल की लुटेरी दुल्हन 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, एमपी के इस शहर में पकड़ाई कई राज्यों की मोस्ट वांटेड

ट्रेंडिंग वीडियो