script16 नहीं 20 कोच की ‘वंदे भारत’ से पूरा होगा भोपाल से लखनऊ का सफर, कब आएगा शेड्यूल? | 20 coach Vande Bharat Express will run between Bhopal and Lucknow know When will schedule released | Patrika News
भोपाल

16 नहीं 20 कोच की ‘वंदे भारत’ से पूरा होगा भोपाल से लखनऊ का सफर, कब आएगा शेड्यूल?

Vande Bharat Express: भोपाल से लखनऊ के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है। जल्द ही इस रूट पर 20 कोच की अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी। पहले यह ट्रेन 16 कोच के साथ प्रस्तावित थी।

भोपालAug 22, 2025 / 11:58 am

Avantika Pandey

bhopal to lucknow Vande Bharat Express train

bhopal to lucknow Vande Bharat Express train (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Vande Bharat Express: भोपाल से लखनऊ के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत मिलने जा रही है। जल्द ही इस रूट पर 20 कोच की अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने लगेगी। पहले यह ट्रेन 16 कोच के साथ प्रस्तावित थी, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने भोपाल मंडल की मांग पर अतिरिक्त चार कोच की स्वीकृति दे दी है। इससे अब यात्रियों को अधिक सीटें और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।
भोपाल-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस(Vande Bharat Express) से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना इसी माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। इसके बाद ट्रेन के संचालन की समय-सारणी, किराया और ठहराव की जानकारी भी सार्वजनिक होगी।

ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी

vande bharat train
फोटो- पत्रिका
20 कोच की वंदे भारत एक्सप्रेस में अधिक यात्री सफर कर पाएंगे। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और तेज रफ्तार के साथ कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। भोपाल और लखनऊ के मध्य में आने वाले शहरों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

पिट लाइन पर अटकी है नई ट्रेन

नई वंदे भारत का रैक आने में इसलिए देर हो रही है, क्योंकि रानी कमलापति स्टेशन पर पिट लाइन मौजूद नहीं है। अभी दो पिट लाइन हैं, जो मौजूदा रैक के संधारण कार्य के लिए भी पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में यहां एक नई पिटलाइन पर काम चल रहा है। उसका काम पूरा होते ही रैक उपलब्ध हो जाएगा। ट्रेन की मरम्मत करने और साफ-सफाई के लिए पिटलाइन की जरूरत होती है।

Hindi News / Bhopal / 16 नहीं 20 कोच की ‘वंदे भारत’ से पूरा होगा भोपाल से लखनऊ का सफर, कब आएगा शेड्यूल?

ट्रेंडिंग वीडियो