scriptसुबह होते ही बिजली विभाग ने मारा छापा, कॉलोनियों में मचा हड़कंप, लगाया 28 लाख का जुर्माना | electricity theft busted in Bhiwadi | Patrika News
भिवाड़ी

सुबह होते ही बिजली विभाग ने मारा छापा, कॉलोनियों में मचा हड़कंप, लगाया 28 लाख का जुर्माना

विद्युत निगम की टीम ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की। निगम की पांच टीमों ने आलमपुर, कहरानी, सांथलका, खिदरपुर हरचंदपुर, बिलहेडी एवं घटाल क्षेत्र में सघन जांच की।

भिवाड़ीMay 23, 2025 / 02:36 pm

Kamlesh Sharma

बिजली चोरी पकड़ती निगम टीम। फोटो पत्रिका

भिवाड़ी। विद्युत निगम की टीम ने गुरुवार अल सुबह बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की। निगम की पांच टीमों ने आलमपुर, कहरानी, सांथलका, खिदरपुर हरचंदपुर, बिलहेडी एवं घटाल क्षेत्र में सघन जांच की। टीम ने मजदूर कॉलोनी, आरओ प्लांट, बर्फ फैक्ट्री, होटल और एसी चलाने वाले परिसरों की जांच कर वीसीआर भरी। अल सुबह बिजली विभाग की कार्रवाई से कॉलोनियों में हड़कंप मच गया।
क्षेत्र में गर्मी के मौसम में बिजली छीजत की शिकायत मिल रहीं थी। शिकायत के आधार पर भिवाड़ी वृत अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा ने अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में पांच टीम गठित कर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निगम सतर्कता दल ने 26 स्थानों पर 2.6 लाख यूनिट की चोरी पकड़कर करीब 28.4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें

बिजली चोरों पर गिरी गाज: 282 मामले पकड़े, एक करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना, मचा हड़कंप

जांच दल में एक्सईएन एससी महावर, एईएन कमल वर्मा, एईएन टपूकड़ा सौरभ जोशी, एईएन कोटकासिम सुमित चौधरी, एईएन सतर्कता किशनगढ़बास परमजीत यादव के साथ जेईएन और तकनीकि सहायक शामिल रहे। एसई जेपी बैरवा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी जांच का यह अभियान जारी रहेगा।

बिना कनेक्शन मजदूरों से लेते हैं बिल

क्षेत्र में मजदूर कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होती है। कॉलोनी मालिक के पास निगम का बिजली कनेक्शन नहीं होता। चोरी की बिजली कॉलोनी में उपयोग की जाती है, जबकि वहां रहने वाले किराएदारों से मासिक बिल की एकमुश्त राशि लेते हैं। इस तरह कॉलोनी संचालक चोरी की बिजली में से भी अतिरिक्त मुनाफा कमाते रहते हैं।

Hindi News / Bhiwadi / सुबह होते ही बिजली विभाग ने मारा छापा, कॉलोनियों में मचा हड़कंप, लगाया 28 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो