mp news: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक ही रात में एक मां की आंखों के सामने उसकी कोख एक जहरीले सांप ने उजाड़ दी। घटना जिले के लहार के नकारापुरा गांव की है जहां मां के साथ चारपाई पर सो रहे दो मासूम बच्चों को जहरीले सांप ने रात में डस लिया। मां दोनों बच्चों को किसी तरह अस्पताल लेकर भी पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
नकारापुरा गांव में रहने वाले सतीश शाक्य रात में घर पर चारपाई पर सो रहे थे। पास ही दूसरी चारपाई पर पत्नी साधना दोनों बेटों जितेंद्र (07 साल) और प्रशांत (02 साल) के साथ सो रही थीं। रात करीब दस बजे बड़े बेटे जितेन्द्र के चीखने की आवाज माता पिता ने सुनीं। मां साधना ने मोबाइल की रोशनी से देखा तो जितेन्द्र के पैर में सांप लिपटा था। सतीश ने सांप को पकड़कर फेंका और बेटे को गोदी में ले लिया। छोटे बेटे प्रशांत को जगाया लेकिन वह नहीं जागा।
आंखों के सामने बच्चों की मौत
माता-पिता तुरंत दोनों बेटों को इलाज के लिए निजी वाहन से मछंड के पास नदना गांव में किसी वैध के यहां लेकर गए, यहां वैध ने जड़ीबूटी दी और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। बच्चों को रात 12 बजे जिला अस्पताल लेकर माता-पिता पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बेटों की मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। रिश्तेदारों ने धैर्य बंधाया कि रतनगढ़ में पुजारी के पास लेकर चलते हैं। उसके बाद दोनों बच्चों को परिजन रतनगढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पुजारी ने नब्ज देखकर मना कर दिया। सतीश की 6 साल की बेटी बी है जो अपने नाना के घर पर थी।
Hindi News / Bhind / मां के साथ सो रहे बच्चों को सांप ने काटा, आंखों के सामने उखड़ी सांसें…