scriptBhilwara: कार सवार की निर्मम हत्या से तनाव, मोहर्रम पर ताजिए निकालने पर रोक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात | Tension after murder of youth in Bhilwara Jahazpur, police force deployed | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara: कार सवार की निर्मम हत्या से तनाव, मोहर्रम पर ताजिए निकालने पर रोक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

जहाजपुर कस्बे में तनाव के कारण प्रशासन ने पांच और छह जुलाई को मोहर्रम पर ताजिए निकालने पर रोक लगा दी है।

भीलवाड़ाJul 05, 2025 / 06:00 pm

Rakesh Mishra

bhilwara news

मृतक सीताराम कीर। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक कार के प्याज के ठेले से टकराने से हुए विवाद के कारण युवक मौत के विरोध में जहाजपुर में शनिवार को बाजार बंद रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके 16 लोगों को नामजद किया और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

संबंधित खबरें

इस बीच जहाजपुर कस्बे में तनाव के कारण प्रशासन ने पांच और छह जुलाई को मोहर्रम पर ताजिए निकालने पर रोक लगा दी है। उधर, मृतक के परिजनाें के साथ ही स्थानीय लोग एक करोड़ रुपए मुआवए, सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं, इसके चलते शव का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। तनाव को देखते हुए कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामूली बात पर हत्या

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को टोंक के चार लोग अपने परिचित मिलने कार से जहाजपुर आए थे। वहां वे बाजार खरीदारी करने गये थे कि भंवरकला गेट विद्यालय क्षेत्र में तकिया मस्जिद के पास एक प्याज विक्रेता के ठेले से कार टकरा गई। इस पर विवाद होने पर कार से सीताराम उतरा और उन्हें नुकसान की भरपाई की बात कही। उसी दौरान वहां करीब 20 लोग आए और उन्होंने सीताराम से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें

वीडियो फुटेज जारी

घटना का पता चलने पर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में समूचा बस स्टैंड क्षेत्र बंद हो गया। बड़ी संख्या में जहाजपुर पुलिस थाने व चिकित्सालय के बाहर भीड़ एकत्र हो गई। नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर, पुलिस प्रशासन ने देर रात घटना का वीडियो फुटेज जारी किया। इसमें सीताराम को पीछे धक्का देकर धकेलने से नीचे गिरने और उसके बाद अचेत होने का मामला सामने आया है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara: कार सवार की निर्मम हत्या से तनाव, मोहर्रम पर ताजिए निकालने पर रोक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो