दोनों स्तर की परीक्षा में पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 11वीं तथा 12में 1250 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर नियमित अध्ययन करने पर 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिनका चयन छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 10 स्तर पर हो गया है। उन्हें पुन: परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
सूची तैयार की जाएगी परीक्षा में कक्षा 10 व 12 स्तर की एसटीएसइ परीक्षा में राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित परीक्षार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक मुश्त 4 हजार रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एक मुश्त 2 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पर स्कॉलर सर्टिफिकेट एवं 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत अंक पर विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र मिलेगा।