scriptभीलवाड़ा में गोभक्तों ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, ड्राइवर हुआ फरार, लगाई आग, अफरा-तफरी मची | Bhilwara Cow Devotees Caught a Truck Full of Cattle Driver Absconded Truck on Fire | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में गोभक्तों ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, ड्राइवर हुआ फरार, लगाई आग, अफरा-तफरी मची

Bhilwara News : भीलवाड़ा में गोभक्तों ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा। जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गोवंश को ट्रक से बाहर निकाल कर गोभक्तों ने ट्रक में आग लगा दी।
इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

भीलवाड़ाMay 20, 2025 / 07:18 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bhilwara Cow Devotees Caught a Truck Full of Cattle Driver Absconded Truck on Fire

वीडियो से लिया गया फोटो (पत्रिका फोटो)

Bhilwara News : भीलवाड़ा से बड़ी खबर। भीलवाड़ा काछोला के जहाजपुर-देवली सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात गो तस्कर गोवंश की तस्करी कर ट्रक से ले जा रहे थे। ट्रक का पीछा करते हुए गो भक्तों ने तालाब के निकट ट्रक को रोका। फिर उसमें से गायों को छुड़ाकर ट्रक में आग लगा दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक में 40 से 50 गोवंश भरे थे।

गो भक्तों ने ट्रक में लगाई आग

जानकारी के अनुसार जहाजपुर की और से आ रहे ट्रक में लगभग 40 से 50 गौ वंश ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। इसका पता लगने पर गो भक्तों ने ट्रक का पीछा किया। काछोला तालाब किनारे चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। गो भक्तों ने गोवंश को बाहर निकाल कर ट्रक में आग लगा दी।

चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया

माहौल बिगड़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले रास्ते में ट्रक को रोकने के लिए गो भक्तों में ट्रैक्टरों को गांव में आड़े लगा दिया। चालक ने बाइपास से पहले मोड़ कर फिर सरथला बाइपास की तरफ मोड़ ली। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। काछोला थाना पुलिस गो तस्करों का पता कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में गोभक्तों ने पकड़ा गोवंश से भरा ट्रक, ड्राइवर हुआ फरार, लगाई आग, अफरा-तफरी मची

ट्रेंडिंग वीडियो