scriptभीलवाड़ा में शुरू हुआ स्कूलों का ‘सेफ्टी ऑडिट’ | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में शुरू हुआ स्कूलों का ‘सेफ्टी ऑडिट’

– स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा भौतिक निरीक्षण, छह सदस्यों की कमेटी का गठन

भीलवाड़ाJul 27, 2025 / 08:29 am

Suresh Jain

'Safety Audit' of schools started in Bhilwara

‘Safety Audit’ of schools started in Bhilwara

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग भीलवाड़ा ने जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की बिल्डिंग की जांच के आदेश दिए हैं। जिले में पांच दिन का विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसमें जर्जर, असुरक्षित व मरम्मत योग्य भवनों की पहचान की जाएगी। उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में छह अधिकारियों की टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलक्टर ने स्पष्ट किया यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या सूचना छिपाने की स्थिति मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

संबंधित खबरें

अब यह होगा निरीक्षण में

जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें तत्काल बंद किया जाएगा, यदि भवन मरम्मत योग्य है, तो प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा, ऐसे भवन जहां बच्चों को खतरा है, वहां उन्हें दूसरे सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया जाएगा। उपखंड अधिकारी टीम के अध्यक्ष होंगे। निरीक्षण में विकास अधिकारी सहयोग करेंगे।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में शुरू हुआ स्कूलों का ‘सेफ्टी ऑडिट’

ट्रेंडिंग वीडियो