मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग भीलवाड़ा ने जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की बिल्डिंग की जांच के आदेश दिए हैं। जिले में पांच दिन का विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसमें जर्जर, असुरक्षित व मरम्मत योग्य भवनों की पहचान की जाएगी। उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में छह अधिकारियों की टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलक्टर ने स्पष्ट किया यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या सूचना छिपाने की स्थिति मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अब यह होगा निरीक्षण में जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें तत्काल बंद किया जाएगा, यदि भवन मरम्मत योग्य है, तो प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा, ऐसे भवन जहां बच्चों को खतरा है, वहां उन्हें दूसरे सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया जाएगा। उपखंड अधिकारी टीम के अध्यक्ष होंगे। निरीक्षण में विकास अधिकारी सहयोग करेंगे।