Rajasthan Crime: कमरे में नाबालिग के साथ गलत काम कर रहा था सरकारी टीचर, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
Rajasthan Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सरकारी टीचर की काली करतूत सामने आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाता है और बाद में अपने कमरे में बुलाकर नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम करता है।
भीलवाड़ा। जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक गांव के सरकारी स्कूल के टीचर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने टीचर को नाबालिग लड़की के साथ गलत काम करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी। साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल से सरकारी टीचर उनके ही गांव में किराए पर कमरा लेकर रहा रहा था। स्कूल के बाद बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाता था। इस दौरान वह नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम करता था। इसके अलावा आरोपी टीचर गांव की बेसहारा गरीब महिलाओं को नौकरी दिलाने के बहाने भी अपने कमरे में बुलाता था और उनके साथ भी गलत हरकतें करता था।
गांव में फैल गई थी टीचर की करतूत
सरकारी टीचर की करतूत धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई। कुछ लोगों ने टीचर के घर में संदेहास्पद चीजें भी देखी थी। वहीं महिलाएं भी टीचर की करतूतों को लेकर ग्रामीणों को बताती रहती थी। ऐसे में गांव के ही कुछ लोगों ने टीचर को पकड़ने का प्लान बनाया।
9 जुलाई को ग्रामीणों ने टीचर को पकड़ा
बीते 9 जुलाई को एक नाबालिग लड़की टीचर के यहां पढ़ने गई थी, जिसके बाद गांव के कुछ लोग टीचर के घर पर पहुंच गए और पूछा की क्या हो रहा है। इसके बाद कमरे में घुस गए, जहां पर लड़की आपत्तिजनक हालत में थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने टीचर की जमकर पिटाई कर दी और लड़की को उसके घर वालों को सौंप दिया।
सामान लेकर गांव से भाग निकला टीचर
सरकारी टीचर की पिटाई के बाद वह गांव छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि वह अपना सामान लेकर किसी दूसरे गांव में शिफ्ट हो गया है। वहीं इस मसले पर क्षेत्रीय थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में टीचर के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित परिवार के लोग यदि शिकायत करते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Bhilwara / Rajasthan Crime: कमरे में नाबालिग के साथ गलत काम कर रहा था सरकारी टीचर, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा