scriptजयपुर में फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन लगाकर महिला से किया रेप, बनाया फोटो व वीडियो | pharmacist raped a woman in Jaipur | Patrika News
भीलवाड़ा

जयपुर में फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन लगाकर महिला से किया रेप, बनाया फोटो व वीडियो

करणी विहार थाने में एक महिला ने एक फार्मासिस्ट पर नशीला इंजेक्शन लगाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है।

भीलवाड़ाApr 25, 2025 / 02:14 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक तस्वीर

जयपुर। करणी विहार थाने में एक महिला ने एक फार्मासिस्ट पर नशीला इंजेक्शन लगाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि उसकी तबीयत बिगड़ने पर पति ने घर के पास क्लिनिक से फार्मासिस्ट किशन को घर पर बुलाया।

संबंधित खबरें

तब फार्मासिस्ट ने ड्रीप चढ़ाई और दवाइयां दे दी, लेकिन कुछ दिन बाद फिर तबीयत बिगड़ी। तब पति घर पर नहीं थे और पति ने वापस उसी फार्मासिस्ट को घर भेजा।

फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन लगाते हुए कहा कि तीन-चार दिन यह लगाने होंगे। महिला का आरोप है कि अगले दिन फार्मासिस्ट घर आया और नशीला इंजेक्शन लगाकर उससे बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें

पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, एक दिन रात को कांड करके साले को किया फोन, जीजा के घर पहुंचा तो इस हाल में मिली बहन

आरोपी ने फोटो व वीडियो भी बना लिए और अब पीड़िता नशे के इंजेक्शन की आदी हो गई है। आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने महिला का मेडिकल मुआयना करवाया है। घटना स्थल का नक्शा मौका भी बनाया है। पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल भी ली है।

Hindi News / Bhilwara / जयपुर में फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन लगाकर महिला से किया रेप, बनाया फोटो व वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो