जानकारी के अनुसार मोटरों का खेड़ा में कार्यरत पंचायत शिक्षक मीठालाल मीणा का 17 सैकंड का वीडियो वायरल हुआ। ग्रामीण उसके घर में घुसे। जहां लुंगी पहने मीठालाल कमरे से बाहर आकर वीडियो बना रहे व्यक्ति को रोकता है। वीडियो बनाने वाला कमरे में गया तो वहां किशोरी आपत्तिजनक हालत में मिली। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) भीलवाड़ा रामेश्वर बाल्दी ने मांडलगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पंचायत शिक्षक मीणा को तुरंत कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। सहायक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश पुरोहित के निर्देश पर विभागीय प्रतिनिधि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बल्दरखा के प्रधानाचार्य बनवारी लाल जीनगर मोटरों का खेड़ा पहुंचे। मीठा लाल को कार्यमुक्त कर भीलवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय भेज दिया। मीठालाल सवाई माधोपुर जिले का है। मीठालाल बरूंदनी भी रहा है। यहां भी उसकी विवादित जीवन शैली रही।
शिक्षक को बुलाया थाने
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो चलने के बाद पंचायत शिक्षक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पूछताछ और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-शंकर सिंह, थानाप्रभारी, मांडलगढ़ नोटिस किया जारी
शिक्षक मीठालाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का अभी जवाब नहीं मिला, लेकिन उसका कहना है कि उसे जबरन फंसाया जा रहा है। हालांकि मामले में जांच कमेटी का गठन के बाद साफ होगा कि मामला क्या है। फिलहाल यह मामला स्कूल का नहीं है। मीणा 4 जुलाई को आधे दिन तथा अगले दिन 5 जुलाई को अवकाश पर था।
मंजू जीनगर, प्राधानाचार्य, मोटरों का खेड़ा विद्यालय