scriptमॉरीशस से विदेशी मुद्रा आने पर आयकर विभाग की कार्रवाई | Patrika News
भीलवाड़ा

मॉरीशस से विदेशी मुद्रा आने पर आयकर विभाग की कार्रवाई

– दिल्ली, नोयडा, दौसा और भीलवाड़ा में एक साथ दबिश

भीलवाड़ाAug 19, 2025 / 09:10 am

Suresh Jain

Income Tax Department takes action on foreign currency coming from Mauritius

Income Tax Department takes action on foreign currency coming from Mauritius

मॉरीशस से आई विदेशी मुद्रा को लेकर दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को दिल्ली, नोएडा, दौसा और भीलवाड़ा में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। यह मुद्रा इंटर आर्च बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के नाम पर भारत आई बताई जा रही है। अब तक आयकर विभाग की टीम ने राजनीतिक पार्टियों को बोगस चंदा देकर बड़ा हेरफेर करने का खुलासा किया था। इसमें अब तक भीलवाड़ा में लगभग 450 करोड़ से अधिक बोगस चंदा देने का खुलासा हुआ था। अब भीलवाड़ा में एक और नया खुलासा हुआ है।
दिल्ली से शनिवार सुबह आए डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम ने सुबह 6 बजे राजेन्द्र मार्ग स्कूल के सामने महालक्ष्मी चैम्बर स्थित केएल बाकलीवाल के कार्यालय छापा मारा। यहां तीन घंटे कार्रवाई के बाद चंद्रशेखर आजादनगर स्थित आवास पर छापा मारा। माना जा रहा है कि यह राशि भागचंद बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट में डाली गई।
किन-किन जगहों पर कार्रवाई

  • दिल्ली- कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापा
  • नोएड़ा – वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त
  • दौसा – कारोबारियों के ठिकानों की जांच
  • भीलवाड़ा – कार्यालय और आवास पर कार्रवाई जारी
विदेशी निवेश पर शक
आयकर विभाग के अनुसार यह विदेशी निवेश सामान्य कारोबारी लेन-देन न होकर चैरिटेबल ट्रस्ट और अन्य माध्यमों से निवेशित करने का प्रयास था। टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की और कई अहम रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
भीलवाड़ा से खास कड़ी

महालक्ष्मी चैम्बर स्थित कार्यालय से फाइलें और कंप्यूटर से कुछ रेकॉर्ड जब्त किया है। चंद्रशेखर आजाद नगर में आवास पर कई घंटे तलाशी जारी रहने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि बड़ी रकम मॉरीशस से इंटर आर्च बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ट्रस्ट में डाली गई। यह मुद्रा भीलवाड़ा के ट्रस्ट में आने की सूचना पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह ट्रस्ट अपने भाई के नाम से बनाया गया है। भाई का निधन करीब 20 साल पहले हो गया था। ट्रस्ट को अब उनके बेटे व अंकल चला रहे हैं। मूलत: पारोली गांव निवासी लंबे समय से भीलवाड़ा रहते हैं। इनके परिवार का एक सदस्य मुम्बई में सीए है। भाई व भाई के बेटे यहां टैक्स कंसलटेंट का काम कर रहे हैं।

Hindi News / Bhilwara / मॉरीशस से विदेशी मुद्रा आने पर आयकर विभाग की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो