scriptआयकर विभाग का आठ टैक्स प्रोफेशनल के ठिकानों पर छापा | Patrika News
भीलवाड़ा

आयकर विभाग का आठ टैक्स प्रोफेशनल के ठिकानों पर छापा

-राजनीतिक दलों को बोगस चंदा देने का मामला, अजमेर की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
-चितौड़गढ़ व बिजनगर में भी एक-एक ठिकानों पर पड़े छापे

भीलवाड़ाJul 15, 2025 / 08:25 am

Suresh Jain

Income Tax Department raids the premises of eight tax professionals

Income Tax Department raids the premises of eight tax professionals

आयकर विभाग ने भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ तथा बिजयनगर में एक साथ आठ टैक्स प्रोफेशनल के ठिकानों पर छापे मारे। इन सभी पर राजनीतिक दलों को बोगस चंदे के नाम पर फर्जी कटौतियां करने का आरोप है। इन सभी पर देर शाम तक कार्रवाई जारी थी। भीलवाड़ा में 25 से 30 अधिकारियों ने एक साथ छह ठिकानों पर छापा मारा।
आयकर विभाग के अनुसार तलाशी अभियान में बड़े पैमाने पर फर्जी कर कटौती में मदद करने के आरोपी व्यक्तियों और संस्थाओं को निशाना बनाया है। विभाग ने इन लोगों से जुड़े आठ ठिकानों पर छापे मारे, जिन्होंने कथित तौर पर करदाताओं को राजनीतिक चंदे, ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय सहित विभिन्न मदों में फर्जी कटौतियों का दावा किया। इनमें भीलवाड़ा के छह, चित्तौड़गढ़ व बिजयनगर में एक-एक कार्रवाई शामिल हैं।
जांच में कुछ आयकर रिटर्न तैयार करने वालों और बिचौलियों की ओर से संचालित संगठित रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो फर्जी कटौतियों और छूटों का दावा करते हुए रिटर्न दाखिल कर रहे थे। इन धोखाधड़ी वाली रिटर्न में लाभकारी प्रावधानों का दुरुपयोग किया गया है। यहां तक कि कुछ लोग अत्यधिक रिफंड का दावा करने के लिए झूठे टीडीएस रिटर्न भी जमा करते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कई टैक्स प्रोफेशनल फर्जी सगठनों व संस्थाओं को फर्जी तरीके से चंदा देकर वापस नकद राशि प्राप्त कर लेते हैं।
बताया गया कि सोमवार सुबह आयकर अधिकारियों को मिले निर्देश के बाद भीलवाड़ा शहर में एक साथ छह जगहों पर सुबह 8 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इन सभी ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। कुछ जगहों पर फर्जी तरीके से दान करने का मामला भी सामने आया है। भीलवाड़ा में तिलकनगर रोड बगताबाबा के पास, पुराना आरटीओ रोड़ समेत अन्य जगहों पर यह कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Bhilwara / आयकर विभाग का आठ टैक्स प्रोफेशनल के ठिकानों पर छापा

ट्रेंडिंग वीडियो