राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में एक दिन का और अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने किया।
आदेश के अनुसार गुरुवार को भी जिले में सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लागू किया गया है। हालांकि स्कूल स्टाफ को विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी होगी। यह निर्णय स्कूल भवनों के किए जा रहे भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए किया गया है।
काली घटाओं के बीच सुबह रिमझिम, दिनभर बूंदाबांदी
बता दें कि भीलवाड़ा शहर में बुधवार का दिन रिमझिम फुहारों और बादलों की लुकाछिपी के नाम रहा। सुबह से ही शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा, जिससे पूरा शहर मानसूनी रंगत में सराबोर नजर आया। आकाश में काली घटाएं छाई रहीं, जो कभी हल्की फुहारों में तब्दील होते तो कभी सिर्फ उमस का एहसास कराते रहे। लगातार हो रही बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
यह वीडियो भी देखें
बुधवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, तापमान में गिरावट के बावजूद उमस का दौर बरकरार रहा, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिल पाई। बारिश के बीच शहर के कुछ इलाकों में बिजली की आंख-मिचौली ने भी लोगों को खासा परेशान किया। रुक-रुक कर हो रही बिजली कटौती से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं बारिश से कुछ क्षतिग्रस्त सड़कों के गड्ढो में पानी भरने से राहगीरों व वाहन चालकों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Hindi News / Bhilwara / School Holiday Extended: बढ़ गई स्कूलों की छुट्टियों की तारीख, जिला कलक्टर के आदेश जारी