scriptदस्तावेजों में खामियों के चलते छात्राओं को नहीं मिली प्रोत्साहन पुरस्कार राशि | Patrika News
भीलवाड़ा

दस्तावेजों में खामियों के चलते छात्राओं को नहीं मिली प्रोत्साहन पुरस्कार राशि

बालिकाओं को पुन: 10 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर करना होगा आवेदन

भीलवाड़ाJul 16, 2025 / 08:45 am

Suresh Jain

Due to flaws in the documents, the students did not receive the incentive prize money

Due to flaws in the documents, the students did not receive the incentive prize money

प्रदेश में छह हजार छात्राओं को गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि नहीं मिली है। अब यह राशि उनके बैंक खाते में जमा करने के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने ऑनलाइन मॉड्यूल शुरू किया है। छात्राओं को 10 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर खोले गए मॉड्यूल पर अपने दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा। ऐसी प्रदेश में करीब 6 हजार तथा भीलवाड़ा जिले में 119 छात्राएं शामिल हैं। इन सभी को सूचना दी जा रही है।
फाउंडेशन के अनुसार प्रदेश में 6 हजार से अधिक बालिकाओं के बैंक खातों की सही जानकारी नहीं मिलने से पुरस्कार राशि जमा नहीं हो पाई है। कई बालिकाओं के खाते जन-आधार से जुड़े नहीं है, किसी का आइएफसी कोड सही नहीं है अथवा किसी का बैंक खाता ही गलत दर्ज है। ऐसी बालिकाओं के आवेदनों को वापस जमा करने के लिए 10 अगस्त तक के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर माड्यूल प्रारभ किया गया है। निर्धारित तिथि तक बालिकाओं को अपने परिवार के जन-आधार से बैंक खाते को जोड़कर आवेदन में सही दर्ज कराना है। जिससे पुरस्कार राशि का भुगतान बैंक खातों में किया जा सके।
यह है योजना

गार्गी पुरस्कार योजना के तहत 10वीं कक्षा में जिन छात्राओं के 75 प्रतिशत से अधिक अंक आए है उन बालिकाओं को 3 हजार रुपए की राशि दी जाती है। 12वी बोर्ड में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाली छात्राओं को 5 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के तौर पर दिए जाते हैं।
प्रदेश की स्थिति

गार्गी पुरस्कार (प्रथम किस्त)-2685, गार्गी पुरस्कार (द्वितीय किस्त)-684, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार- 2762

भीलवाड़ा की स्थिति

गार्गी पुरस्कार (प्रथम किस्त2024-25)-50, गार्गी पुरस्कार (द्वितीय किस्त)-18, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार- 51

Hindi News / Bhilwara / दस्तावेजों में खामियों के चलते छात्राओं को नहीं मिली प्रोत्साहन पुरस्कार राशि

ट्रेंडिंग वीडियो