scriptजहाजपुर स्थित स्वस्तिधाम मंदिर में चोरी का मामला, सकल जैन समाज ने किया प्रदर्शन | Patrika News
भीलवाड़ा

जहाजपुर स्थित स्वस्तिधाम मंदिर में चोरी का मामला, सकल जैन समाज ने किया प्रदर्शन

समाज के लोगों ने कहा चोरी नहीं, आस्था, संस्कृति और धार्मिक अस्मिता पर हमला है

भीलवाड़ाMay 24, 2025 / 09:10 pm

Suresh Jain

Case of theft in Swastidham temple located in Jahazpur, entire Jain society protested

Case of theft in Swastidham temple located in Jahazpur, entire Jain society protested

सकल जैन समाज ने शनिवार को जहाजपुर स्थित स्वस्तिधाम जहाज मंदिर में हुई करोड़ों की चोरी के विरोध में जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन को ज्ञापन सौंपा। समाज के सदस्यों ने इस वारदात को अपनी धार्मिक आस्था पर गहरा आघात बताया और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि स्वस्ति धाम जहाज मंदिर से करोड़ों रुपए मूल्य की चांदी-सोने की सामग्री और प्रतिमाओं से जुड़ी पवित्र वस्तुओं की चोरी ने पूरे जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है। समाज ने इसे सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और धार्मिक अस्मिता पर हमला करार दिया। समाज ने प्रशासन से मांग की कि इस चोरी की निष्पक्ष, गहन और त्वरित जांच की जाए। चोरी हुई पवित्र वस्तुएं शीघ्र बरामद की जाएं, दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। समाज ने उमीद जताई है कि प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा और त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करेगा। ज्ञापन देने वालों में सकल जैन समाज के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों प्रबुद्धजन मौजूद थे। गौरतलब है कि गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति मंदिर परिसर में घुसकर देर रात को मूल प्रतिमा के पीछे लगा आभा मंडल और प्रतिमाओं से एक किलो 305 ग्राम सोने व तीन किलो चांदी के अन्य साधन चुराकर ले गए थे।

संबंधित खबरें

Hindi News / Bhilwara / जहाजपुर स्थित स्वस्तिधाम मंदिर में चोरी का मामला, सकल जैन समाज ने किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो