scriptभीलवाड़ा में युवक ने बदला लेने के लिए प्रेमिका पर दागी गोली, निशाना चूका और अन्य युवती को लगी | Bhilwara Roadways Bus Stand Firing, girl injured | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में युवक ने बदला लेने के लिए प्रेमिका पर दागी गोली, निशाना चूका और अन्य युवती को लगी

भीलवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर फायरिंग से सनसनी फैल गई। युवक ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। गोली कोटा की युवती को जा लगी। युवक मांडल की किसी महिला पर फायरिंग करके उसकी जान लेना चाहता था।

भीलवाड़ाMay 05, 2025 / 06:57 pm

Kamlesh Sharma

Firing in Bhilwara
भीलवाड़ा। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर युवक के देसी कट्टे से फायर करने से युवती घायल हो गई। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक ने मांडल की युवती पर फायरिंग की, लेकिन निशाना चूकने से गोली कोटा जा रही एक अन्य युवती के लग गई। घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। युवती की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए अजमेर रेफर कर दिया। फायरिंग से बस स्टैण्ड पर सनसनी फैल गई।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार जयपुर का एक युवक बस स्टैंड पर दोपहर में घातक लगाए बैठा था। इस दौरान एक महिला के साथ आई युवती को देख उसने बैग में रखा देसी कट्टा निकाल लिया और युवती पर फायर कर दिया, लेकिन निशाना चूक गया। गोली बस स्टैंड पर मौजूद कोटा निवासी रूमाना (20) पुत्री अब्दुल रशीद की कमर पर लगी। इससे वह गंभीर घायल हो गई। घटना से घबराया युवक वहां से भाग छूटा। लेकिन लोगों ने दबोच लिया।
युवक ने खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया। लोगों ने हथियार छीनकर उसकी धुनाई कर दी। पुलिस ने बाद में आरोपी दौसा के लालसोट के महारिया एवं हाल जयपुर के भोपालपुरा के शिव कॉलोनी निवासी लोकेश शर्मा को हिरासत में लिया।
गंभीर घायल रूमाना को अजमेर रैफर कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मांडल की युवती से प्रेम प्रसंग था। सरकारी नौकरी लगने के बाद से वह उससे नहीं मिल रही थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने घटना को अंजाम दिया, लेकिन निशान चूक गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में युवक ने बदला लेने के लिए प्रेमिका पर दागी गोली, निशाना चूका और अन्य युवती को लगी

ट्रेंडिंग वीडियो