प्रवेश बढ़े, बोर्ड फॉर्म की डेडलाइन भी बढ़ी शिक्षा विभाग ने प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अब 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। उन्हें विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना का मौका 3 सितंबर के बाद भी मिलेगा।
अभिभावकों को मिली राहत अभिभावकों का कहना है कि प्रवेश तिथि व बोर्ड में ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ाना राहत भरा कदम है। अजमेर शिक्षा बोर्ड ने भी आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। परीक्षा शुल्क बैंकममें जमा कराने की तारीख भी अब 10 सितंबर तक बढ़ा दी है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केंद्र पर 18 सिंतबर तक जमा करा सकेंगे। वही असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल स्वयंपाठी के लिए) जिला मुख्यालय पर आवेदन 25 सितंबर तक कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क बैंक में 4 अक्टूबर तक करा सकेंगे।
बोर्ड के कंट्रोल रूम पर नहीं उठाते फोन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से वर्ष 2026 के लिए ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के लिए अजमेर कार्यालय में कंट्रोल की स्थापना की है। इसके दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 दे रखे है, लेकिन हकीकत यह है कि किसी भी नंबर पर फोन करने पर कोई भी फोन नहीं उठाता है। या तो फोन नंबर व्यस्त बताएगा या फिर घंटी जाने पर कोई नहीं उठाएगा। ऐसे में छात्रों को किसी तरह की जानकारी तक नहीं मिल पा रही है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा का कहना है कि दिन में कई बार फोन करने के बाद भी कोई फोन नहीं उठाता है।