scriptमौसम अपडेट! भिलाई-दुर्ग में हल्की बौछारें, आउटर क्षेत्रों में 15.4 मिमी बारिश दर्ज… | Weather update! Light showers in Bhilai-Durg | Patrika News
भिलाई

मौसम अपडेट! भिलाई-दुर्ग में हल्की बौछारें, आउटर क्षेत्रों में 15.4 मिमी बारिश दर्ज…

CG Weather Update: भिलाई दुर्ग जिले में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को 34.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

भिलाईAug 07, 2025 / 11:04 am

Shradha Jaiswal

मौसम अपडेट! भिलाई-दुर्ग में हल्की बौछारें, आउटर क्षेत्रों में 15.4 मिमी बारिश दर्ज...(photo-patrika)
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के भिलाई दुर्ग जिले में दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद बुधवार को 34.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। शाम के समय आसमान काले बादलों से छा गया। बूंदाबांदी की शुरुआत भी हुई, लेकिन कुछ मिनटों की रिमझिम फुहारों के बाद मौसम खुल गया। इससे पहले मंगलवार की रात को दुर्ग जिले के आउटर इलाकों में करीब 15.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई।

CG Weather Update: आज से बारिश की संभावना

मौसम विभाग के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, 7 अगस्त से पूरे प्रदेश में वज्रपात और मध्यम बारिश की संभावना बन सकती है। वहीं 8 अगस्त से दोबारा वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होना भी संभावित है। फिलहाल, 36 डिग्री सेल्सियस के साथ राजनांदगांव जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पेंड्ररोड में दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bhilai / मौसम अपडेट! भिलाई-दुर्ग में हल्की बौछारें, आउटर क्षेत्रों में 15.4 मिमी बारिश दर्ज…

ट्रेंडिंग वीडियो